Edited By Kalash,Updated: 09 Feb, 2025 05:46 PM
![drugs recover from car](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_20_294389762policeuniform-ll.jpg)
सख्त नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी।
पायल (विनायक): पायल उपमंडल पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों व नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आई-20 कार में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 22 ग्राम नशीला पाउडर बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गुरपिंदर सिंह उर्फ पिंदा पुत्र शमशेर सिंह निवासी गांव धौल खुर्द और हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव कूहली कलां, थाना मलौद, जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पायल के डीएसपी दीपक राय ने बताया कि खन्ना के एसएसपी मैडम अश्विनी गोटियाल आईपीएस के दिशा-निर्देशों के तहत एएसआई. सोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी रात करीब 9.50 बजे पावर ग्रिड सियाड़ के पास सख्त नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान गांव धौल कलां की तरफ से एक आई-20 कार आती दिखाई दी। उसे पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर रोककर जांच की तो आरोपियों के कब्जे से कुल 22 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। इसके आधार पर मलौद पुलिस ने गुरपिंदर सिंह उर्फ पिंदा और हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नशा तस्करी के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here