Edited By Kalash,Updated: 25 Mar, 2025 12:51 PM

थाना लाडोवाल की पुलिस ने हंबड़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच के मैनेजर की शिकायत पर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर पड़ी कैश की सेफ लूटने की कोशिश करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल की पुलिस ने हंबड़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच के मैनेजर की शिकायत पर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर पड़ी कैश की सेफ लूटने की कोशिश करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अमृतपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 23 मार्च की रात को अज्ञात लोगों ने बैंक की पिछली दीवार तोड़कर अंदर पड़ा पड़ी कैश की सेफ को तोड़ने की कोशिश की गई। इस वारदात में उक्त चोर कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here