वर्ष 2019-20 शराब ठेका के 150 ग्रुपों का ड्रा आज

Edited By Vatika,Updated: 20 Mar, 2019 01:51 PM

alcohol contracting groups

वर्ष 2019-20 की आबकारी पॉलिसी के अनुसार करीब 150 शराब ठेका ग्रुपों का ड्रा 20 मार्च को निकाला जाएगा। ड्रा कुल 713 ठेकों के लिए होगा, जिनमें देसी/अंग्रेजी व अर्बन/रूरल एरिया के होंगे। इस बार महानगर में 713 ठेकों के लिए 3 करोड़ रुपए से 6.25 करोड़ रुपए...

लुधियाना(सेठी): वर्ष 2019-20 की आबकारी पॉलिसी के अनुसार करीब 150 शराब ठेका ग्रुपों का ड्रा 20 मार्च को निकाला जाएगा। ड्रा कुल 713 ठेकों के लिए होगा, जिनमें देसी/अंग्रेजी व अर्बन/रूरल एरिया के होंगे। इस बार महानगर में 713 ठेकों के लिए 3 करोड़ रुपए से 6.25 करोड़ रुपए ग्रुप साइज कीमत रखी गई है, जबकि कार्पोरेशन में 325 ठेके होंगे।

आबकारी विभाग को इस वर्ष के लिए केवल लुधियाना शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के ठेकेदारों द्वारा 18,000 आवेदन अर्थात पॢचयां प्राप्त हुई हैं, जबकि पंजाब में लगभग 71,000 अर्जियां विभाग के पास आई हैं, जिसका कुल राजस्व 56.31 करोड़ रुपए लुधियाना व 220 करोड़ रुपए पूरे पंजाब से हुआ है। विभाग ने देसी में 10 व अंग्रेजी में 6 फीसदी शराब कोटे की बढ़ौतरी की है, जबकि 15 फीसदी बियर का कोटा बढ़ाया है, जिसको लेकर इस बार ठेकेदार काफी खुश नजर आ रहे हैं। डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सटेशन कमिश्नर पवन गर्ग ने कहा कि इस बार 2 अर्जियां आयु सीमा के अंतर्गत रिजैक्ट कर दी गई हैं, जबकि सरकार द्वारा निर्धारित आयु 25 वर्ष है।  

ड्रा सुबह 9 बजे से होगा शुरू
शराब के ठेकों का ड्रा सुबह 9 बजे आरम्भ होगा, जो देर शाम तक चलेगा। विभाग चाहता है कि ठेकेदार फिक्स लाइसैंस फीस की बनती रकम का ड्राफ्ट बैंकों से बनवा लें। फिक्स लाइसैंस फीस कुल ग्रुप की रकम का 25 फीसदी होगा, जबकि 12 फीसदी इसमें ग्रांटर फीस भी शामिल है। ड्रा फिरोजपुर रोड स्थित हर्षिला रिजोर्ट में निकाला जाएगा, जो उच्चाधिकारियों की निगरानी में होगा।

नई पॉलिसी में अब तक का बड़ा बदलाव
इस नई पॉलिसी में यह भी प्रावधान है कि यदि कोई ठेकेदार प्रैजीडैंट रैवेन्यू से (फिक्स्ड रैवेन्यू) व (मिनिमम गांरटिड रैवेन्यू) 12 फीसदी की बढ़ौतरी देगा तो उसका ग्रुप अगले वर्ष रिन्यू हो सकता है अर्थात अगले वर्ष उसे अर्जी डालने की कोई आवश्यकता नहीं है।


इलैक्शन कमीशन से मिली मंजूरी
इलैक्शन के माहौल के कारण विभाग ड्रा को लेकर चिंतित था परंतु विभाग को ड्रा के लिए इलैक्शन कमीशन से मंजूरी मिल गई है, जिसे लेकर ठेकेदार व विभाग खुश है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!