कश्यप नौजवान धार्मिक सभा ने करवाया 30वां वार्षिक जगराता

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Nov, 2017 01:25 PM

religious sabha organized the 30th annual jagran

कश्यप नौजवान धार्मिक सभा (रजि.) द्वारा मोहल्ला करारखां कूचा शेख प्यारा में करवाए गए 30वें वार्षिक जगराते में बतौर मुख्य मेहमान पधारे श्री विजय चोपड़ा ने सभा द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकारों के काम आज  ऐसी...

जालंधर (कोहली): कश्यप नौजवान धार्मिक सभा (रजि.) द्वारा मोहल्ला करारखां कूचा शेख प्यारा में करवाए गए 30वें वार्षिक जगराते में बतौर मुख्य मेहमान पधारे श्री विजय चोपड़ा ने सभा द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकारों के काम आज  ऐसी संस्थाएं कर रही हैं। सभा द्वारा श्री विजय चोपड़ा को सम्मानित किया गया। विशेष मेहमान पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने सभा द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार करवाए जा रहे जगराते के लिए बधाई दी। विशेष मेहमान पूर्व विधायक के.डी. भंडारी ने कहा कि अगर भावना अच्छी हो तभी सब कार्य सफल होते हैं।

प्रधान पवन कुमार भोढी ने  सहयोगियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि माता पिता की सेवा करना ही असल में भगवान की पूजा है, इसलिए हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। जगराते में मां की पावन ज्योति ज्वाला जी से लाई गई।   विजय हंस एंड पार्टी, ज्योति शर्मा, महंत मधु सूदन द्वारा मां की महिमा का गुणगान किया गया। इस दौरान श्री विजय चोपड़ा द्वारा 7 बुजुर्गों को सम्मानित, अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 9 बच्चों को प्रोत्साहित किया और 12 स्कूली बच्चों को बैग और स्टेशनरी दी गई।

इस अवसर पर बी.एन. शर्मा, राम चंद बजाज, किशन लाल भोला, रवि वर्मा, राजकुमार, रामपाल, सुशील कुमार, दीपक अरोड़ा, अरुण कुमार, हैप्पी डेविट, मोनू, रविश वर्मा, सुनील कोहली, केतन कुमार, अविनाश कुमार, मनीष, धीरज, जसविन्द्र सिंह, राजू मक्कड़, अवनीश अरोड़ा, मनोहर लाल महाजन, एम.डी. सभ्रवाल, रवि शंकर शर्मा, प्रवीण कोहली, प्रमोद मल्होत्रा, मट्टू शर्मा, मनमोहन कपूर, सुमित बेरी, रमित दत्ता, यशपाल गिल, राजू गिल, डी.डी. शर्मा, बनारसी दास ग्रोवर, बलदेव राज, किशोरी लाल, रमेश कुमार, हीरा सिंह, धनवन्त सिंह, जतिन्द्र चावला, आशू गुप्ता, वरूण कश्यप, हनी तलवाड़, गोपाल मियां, सुरिन्द्र कुमार, अरविन्द जैन, जतिन्द्र जोनी, अशोक सभ्रवाल, बॉबी संघा, राजीव संघा,रोहित, प्रिंस, जगदीश चन्द्र, कुलदीप कोहली, आशु गुप्ता आदि उपस्थित थे। इस दौरान विशाल लंगर लगाया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!