निकाय चुनावों के बाद अब मेयर को लेकर भागदौड़

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Dec, 2017 12:26 PM

participation with the mayor after the loca  body elections

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा के शहर पटियाला के नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बम्पर जीत हासिल हुई है।

पटियाला(राजेश/ बलजिन्द्र): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा के शहर पटियाला के नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बम्पर जीत हासिल हुई है।

पटियाला नगर निगम चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद अब मेयर की कुर्सी को लेकर भागदौड़ शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी में एक अनार सौ बीमार वाली कहावत सच साबित होती दिखाई दे रही है। 5 वर्ष नगर निगम में विपक्ष के नेता रहे और पंजाब कांग्रेस अर्बन डिवैल्पमैंट सैल के राज्य चेयरमैन संजीव शर्मा बिट्टू इस समय मेयर के सबसे मजबूर दावेदार दिखाई दे रहे हैं। उनको महारानी परनीत कौर का पूरा समर्थन हासिल है। 

दूसरी ओर परनीत कौर के ही अति नजदीकी और पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन के.के. शर्मा का आशीर्वाद प्राप्त नरेश दुग्गल भी मेयर के मजबूर दावेदार हैं। कई बार पार्षद बने किशन चंद बुद्धू मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के मीडिया सलाहकार भरतइंद्र सिंह चहल के सबसे करीबी हैं। इसके अलावा महारानी परनीत कौर के भी बेहद नजदीकी हैं। 

भीतरी शहर में लोकप्रिय होने के कारण और भरतइंद्र सिंह के सबसे नजदीकी होने का लाभ किशन चंद बुद्धू उठा सकते हैं। यदि कांग्रेस किसी शहरी सिख को मेयर बनाने पर विचार करेगी तो योगिन्द्र योगी या फिर हरविन्द्र सिंह निप्पी सबसे मजबूत दावेदार हैं। ये दोनों सिख नेता सीधे मोती महल व परनीत कौर के साथ जुड़े हैं। इसी तरह यदि किसी महिला की लाटरी लगी तो उसमें 2002 से पार्षद बनती आ रही कमलेश मल्होत्रा नंबर एक पर हैं। इसी तरह 2002 से पार्षद बनी अमरबीर कौर बेदी भी मेयर की पोस्ट के लिए मजबूत महिला उम्मीदवार हैं।

सीनियर डिप्टी व डिप्टी मेयर मिल सकते हैं पटियाला देहाती को
पटियाला शहर के कुल 60 वार्डों में से 31 वार्ड मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के विधान सभा हलके पटियाला शहरी में पड़ते हैं जबकि 27 वार्ड कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा के विधान सभा हलके पटियाला देहाती में पड़ते हैं। इसी तरह 2 वार्ड विधान सभा हलका सनौर में पड़ते हैं। कुल मिलाकर मेयर पटियाला शहर का बनेगा, ऐसे में पटियाला देहाती हलके को सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के पद मिल सकते हैं। यदि कांग्रेस किसी हिन्दू चेहरे को मेयर बनती है तो किसी सिख चेहरे को सीनियर डिप्टी मेयर व दलित महिला को डिप्टी मेयर बनाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य कई तरह के फार्मूले सामने आएंगे जिनका आने वाले दिनों में पता चलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!