शिक्षा विभाग की नई ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में अध्यापक दल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Feb, 2018 02:17 PM

teachers party against new transfer policy of education department

अध्यापक दल पंजाब की कपूरथला इकाई की आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अध्यापक दल कपूरथला के अध्यक्ष सुखदयाल सिंह झंड ने कहा कि शिक्षा विभाग की नई ट्रांसफर पॉलिसी जिसमें 50 वर्ष से कम आयु वाले अध्यापकों को लड़कियों के स्कूलों में से हटाने के लिए की...

कपूरथला (मल्ली): अध्यापक दल पंजाब की कपूरथला इकाई की आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अध्यापक दल कपूरथला के अध्यक्ष सुखदयाल सिंह झंड ने कहा कि शिक्षा विभाग की नई ट्रांसफर पॉलिसी जिसमें 50 वर्ष से कम आयु वाले अध्यापकों को लड़कियों के स्कूलों में से हटाने के लिए की जा रही ब्यानबाजी गलत संदेश दे रही है जिसकी वह सख्त शब्दों में ङ्क्षनदा करते हुए डटकर जोरदार विरोध करेंगे। 

उन्होंने कहा कि सरकार व शिक्षा अधिकारियों द्वारा अध्यापक जिसको समाज में बहुत ही इज्जत से देखा जाता है व गुरु का दर्जा दिया जाता है प्रति ऐसी छोटी सोच रखना सरकार व शिक्षा अधिकारियों के लिए अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार इस नई ट्रांसफर पॉलिसी को तुरंत रद्द करे नहीं तो अध्यापक दल प्रदेश स्तर पर संघर्ष करने के लिए मजबूर होगा। 

सरकार नित नए-नए शोशे छोडऩे में आगे है, पर वेतन जारी करने में विफल 
अध्यापक दल पंजाब के नेता राकेश भास्कर, राकेश जौली, भजन सिंह मान, गुरमुख सिंह बाबा आदि ने कहा कि सरकार नई ट्रांसफर पॉलिसी व कई अन्य आदेश जारी कर नित नए-नए शोशे छोडऩे में आगे है जबकि 4-5 माह से वेतन जारी करने में पूरी तरह से विफल है।

अध्यापक दल नेता मनजिंद्र सिंह धंजू, मुखतार लाल, वसणदीप सिंह जज, राजीव सहगल, रमेश भेंटा, सुरिन्द्र कुमार, मन्नू पराशर, डा. अरविंद्र भरोथ, मनजीत सिंह थिंद, जतिंद्र सिंह शैली, हरदेव सिंह, रोशन लाल, टोनी कौड़ा, जोगिन्द्र सिंह, कुलबीर काली, रणजीत तोगावाल, ब्रिकमजीत मन्नण, मनजीत तोगावाल, मनजिंद्र रूबल आदि ने कहा कि पंजाब सरकार नई ट्रांसफर पॉलिसी रद्द करके टीचरों के वेतन का बजट जारी करने की तरफ गंभीरता दिखाए। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!