कपूरथला की सेंट्रल जेल से 4 मोबाइल फोन और 3 सिम बरामद

Edited By Neetu Bala,Updated: 23 Feb, 2024 07:48 PM

4 mobile phones and 3 sims recovered from kapurthala central jail

सेंट्रल जेल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल प्रशासन ने अलग-अलग बैरकों से 4 मोबाइल फोन और 3 सिम बरामद किए हैं।

कपूरथला: सेंट्रल जेल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल प्रशासन ने अलग-अलग बैरकों से 4 मोबाइल फोन और 3 सिम बरामद किए हैं। जेल प्रशासन ने सभी के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए और इसकी सूचना जेल व उच्च अधिकारियों और कोतवाली पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 कैदियों समेत 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

ये भी पढ़ेंः- Farmer Protest: रोहतक के अस्पताल में तड़प रहा पंजाब का किसान, खनौरी बॉर्डर पर हुआ था घायल 

सहायक सुपरिंटैंडैंट कमलजीत सिंह, विक्रम सिंह व अब्दुल हमीद ने बताया कि वे सी.आर.पी. व जेल गार्ड के साथ कैदियों की बैरक में तलाशी अभियान चला रहे थे। इस बीच जेल प्रशासन ने अलग-अलग बैरक से 4 मोबाइल फोन और 3 सिम बरामद किए। जेल अधिकारियों ने सभी के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए और इसकी सूचना जेल के उच्च अधिकारियों और थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 दोषियों खुशकरण सिंह उर्फ ​​फौजी उर्फ ​​खुशी निवासी गांव नंगला बठिंडा, दोषी मुकुल बराड़ उर्फ ​​रवि निवासी मेन बाजार जालंधर, दोषी गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गुरप्रीत सिंह निवासी देसुवाल तरनतारन व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!