चारों विधायकों विरुद्ध रोष अब सिर्फ परगट तक सीमित हुआ

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Feb, 2018 09:55 AM

rage against all four legislators is now limited to pargat

राज्य में कांग्रेस सरकार को आए एक साल होने को है और इस एक साल दौरान शहर के चारों कांग्रेसी विधायकों ने कई मौकों पर एकजुटता दिखाई। पिछले दिनों निगम कर्मियों के एक धरने में विधायक परगट सिंह और बावा हैनरी की शब्दावली को लेकर वाल्मीकि समाज में गुस्से की...

जालंधर (खुराना): राज्य में कांग्रेस सरकार को आए एक साल होने को है और इस एक साल दौरान शहर के चारों कांग्रेसी विधायकों ने कई मौकों पर एकजुटता दिखाई। पिछले दिनों निगम कर्मियों के एक धरने में विधायक परगट सिंह और बावा हैनरी की शब्दावली को लेकर वाल्मीकि समाज में गुस्से की लहर व्याप्त हो गई थी और पिछले दिनों जगह-जगह चारों कांग्रेसी विधायकों के पुतले जलाकर इनके विरुद्ध सामूहिक रूप से रोष व्यक्त किया गया परन्तु आज शहर की कांग्रेस की स्थानीय राजनीति में उस समय बड़ा बदलाव आया, जब वाल्मीकि बिरादरी ने शेष तीनों विधायकों विरुद्ध रोष को खत्म करते हुए विधायक परगट सिंह को अपने मुख्य निशाने पर लिया और उन्हें वाल्मीकि समाज का दुश्मन तक कहा।

गौरतलब है कि विधायकों द्वारा प्रयुक्त किए गए शब्दों और निगम कर्मचारियों को जनवरी महीने का वेतन न मिलने के कारण आज वाल्मीकि समाज तथा निगम कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से निगम परिसर में विशाल धरने का आयोजन किया गया था, जिस दौरान पहले तो चारों विधायकों विरुद्ध जमकर रोष व्यक्त किया गया और इस घटना के लिए कांग्रेस पार्टी व अमरेन्द्र सरकार को जमकर कोसा गया। पूर्व निर्धारित योजना के तहत पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने धरने में पहुंच कर जहां अमरेन्द्र सरकार और पंजाब कांग्रेस के लिए संकटमोचक का काम किया, वहीं उन्होंने अपनी मीठी शब्दावली से वाल्मीकि समाज का मन भी मोह लिया और मिनटों में धरना भी समाप्त करवा दिया। श्री हैनरी ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह मेयर तथा सरकार से मांग करेंगे कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वेतन सबसे पहले और समय पर दिया जाए। उसके बाद बाकी वेतन वितरित किया जाए।

श्री हैनरी ने वेतन में देरी के लिए माफी तक मांगी और बाद में विधायकों से हुए विवाद पर कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। समाज से हमारा भाईचारा जुड़ा है। विधायक बावा हैनरी भी आपके भाई और बच्चे के समान हैं। श्री हैनरी के शब्दों से प्रभावित होकर प्रदर्शनकारियों के नेता चंदन ग्रेवाल ने मांग रखी कि चारों विधायक भी यहां उपस्थित हों ताकि दिलों से कड़वाहट दूर हो सके। इस पर श्री हैनरी ने कहा कि वह बड़े होने के नाते सभी विधायकों को समझा देंगे और आगे से सभी कर्मचारियों के साथ प्यार से रहेंगे। श्री हैनरी के इतना कहते ही सभी धरनाकारियों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।

इस दौरान निगम यूनियन के नेता चंदन ग्रेवाल ने कहा कि विधायक परगट सिंह वाल्मीकि समाज विरुद्ध लॉङ्क्षबग कर रहे हैं, जिसकी निरंतर सूचनाएं उन तक पहुंच रही हैं। पिछले दिनों जालंधर छावनी में भी उन्होंने धर्म विरुद्ध शब्द बोले। हम विधायकों को पलकों पर बिठाते हैं परन्तु वह हमें ‘डेले’ दिखाते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!