पंजाब में तेल संकटः 9 जिलों के मालिक अाज से नहीं खरीदेंगे तेल

Edited By Updated: 02 May, 2016 01:41 PM

oil crisis hit in punjab 9 districts petrol pump owners will not buy oil from today

पिछले वर्ष की तरह एक बार फिर पंजाब में तेल (पैट्रोल /डीजल) संकट ने दस्तक दे दी है। पंजाब के 9 जिलों के पैट्रोल पंप मालिकों ने कहा है कि वह 2 अप्रैल से तेल कंपनियों से पैट्रोल/डीजल नहीं खरीदेंगे।

चंडीगढ़ः पिछले वर्ष की तरह एक बार फिर पंजाब में तेल (पैट्रोल /डीजल) संकट ने दस्तक दे दी है। पंजाब के 9 जिलों के पैट्रोल पंप  मालिकों ने कहा है कि वह  2 मई से तेल कंपनियों से पैट्रोल/डीजल नहीं खरीदेंगे।

मकान मालिकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जातीं, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इन 9 जिलों में पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़, मोहाली, पटियाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और मानसा शामिल हैं।

पंजाब पैट्रोल पंप डीलरज एसोसिएशन के उप प्रधान अशविन्दर मोंगिया ने बताया कि वह पंजाब सरकार से डीजल और पैट्रोल से वैट घटाने की मांग कर रहे हैं। पंजाब में इस समय पर डीजल पर 17.64  प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है, जबकि हरियाणा में वैट  दर 17.22 प्रतिशत है, हिमाचल में तो यह दर ओर भी कम यानि कि 16 प्रतिशत है। पैट्रोल की बात करें तो पंजाब में पैट्रोल पर 36.94 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है, जबकि हरियाणा में 26.25 प्रतिशत, हिमाचल और दिल्ली में पैट्रोल पर 27 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि तेल पर ज्यादा टैक्स कारण पंजाब के हरियाणा तथा हिमाचल से लगते पैट्रोल पंपों की बिक्री कम हो रही है, क्योंकि टैक्स कम होने के कारण लोग  हरियाणा तथा हिमाचल  से तेल खरीद लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी एक ओर मांग यह भी है कि तेल की रिटेल बिक्री पानीपत से बठिंडा तबदील की जाए। मोंगिया ने बताया कि उपरोक्त जिलों के तेल डीलर बीती 29 अप्रैल से भूख हड़ताल पर हैं और हड़ताल के चलते एक तेल डीलर जी.एस.चावला की सेहत बिगड़ने कारण उनको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अभी तक हमारी मांगों प्रति संबंधित अथॉरिटी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया |

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!