पंजाब के कीरतपाल सिंह ने जीता मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Mar, 2018 03:21 PM

mr north india title

37वीं नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में पंजाब के कीरतपाल सिंह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाते हुए मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब जीत लिया है, जबकि दिल्ली, यू.पी., हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यू.के. व पंजाब समेत विभिन्न स्टेटों से आए हुए बॉडी...

जालंधर (महेश): 37वीं नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में पंजाब के कीरतपाल सिंह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाते हुए मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब जीत लिया है, जबकि दिल्ली, यू.पी., हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यू.के. व पंजाब समेत विभिन्न स्टेटों से आए हुए बॉडी बिल्डरों ने अपने शरीर का शानदार प्रदर्शन दिखाया। लायंज भवन लुधियाना में बॉडी बिल्डिंग के भीष्म पितामह डा. रणधीर हस्तीर की याद को समर्पित की गई इस चैम्पियनशिप का नेतृत्व नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन के प्रधान डा. अंकुर हस्तीर ने किया जबकि विशेष रूप से मौजूद सुनील टिंकू दिल्ली, मुकेश पाल यू.के., रविन्द्र सिंह जग्गी हिमाचल प्रदेश, मुनीश कुमार यू.पी., राजीव चढ़क जम्मू-कश्मीर, विजय शर्मा महासचिव पाबा, जी.एल. शर्मा, गौरव हस्तीर, जौली सिंह, कमल किशोर, लवलीन भगत, अश्विनी मिड्डा, डा. राज हस्तीर पंजाब प्रधान, डा. बलबीर हस्तीर, अंकुश हस्तीर आदि मौजूद थे। पाबा के पी.आर.ओ.-कम-प्रैस सचिव वेद प्रकाश खोसला ने बताया कि चैम्पियनशिप में विजेताओं को 2 लाख रुपए के नकद राशि ईनाम दिए गए।

क्लासिक मुकाबले 
फरहान खां दिल्ली, साहिल दिल्ली, सिमरनपाल पंजाब, पुरुष वर्ग में कर्ण गुरु पंजाब, फरहान खां दिल्ली, अर्जुन सिंह दिल्ली, महिला वर्ग में चंद्र प्रवेश कौर पंजाब, अकु नंदर पंजाब, संगीता कुमारी पंजाब, मास्टर्ज में रॉयस आलम यू.पी., संजय गोसाईं यू.के., मोहन लाल पंजाब, हैंडीकैप्ड में रिक्की सरोय पंजाब, टिंकू पंजाब व भोला यू.पी. ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अन्य परिणाम इस तरह रहे
55 किलो में अमित दिल्ली, मनण गुप्ता पंजाब, विकास यू.पी., 60 किलो में अंकित दिल्ली, मोहम्मद शारिद यू.पी., जुनायद यू.पी., 65 किलो में कृष्ण गुज्जर यू.पी., रॉयस आलम यू.पी., अलक यू.पी., 70 किलो में अशोक कुमार पंजाब, निशांत शर्मा हिमाचल प्रदेश, साहिल शर्मा पंजाब, 75 किलो में मनजीत दिल्ली, महेश दिल्ली, अमनदीप सिंह पंजाब, 80 किलो में वियांत मलिक हरियाणा, अमित कुमार दिल्ली, मोहम्मद कुशई यू.पी., 85 किलो में हरप्रीत सिंह पंजाब, संजीव गोसाईं यू.के., परमवीर सिंह जम्मू-कश्मीर, 90 किलो में कीरतपाल सिंह पंजाब, देवेन्द्र शर्मा यू.पी., मनदीप सिंह पंजाब, 90 किलो से अधिक वर्ग में गुरभेज सिंह पंजाब, सुमित मलिक हिमाचल हरियाणा, धमरगे सिंह जम्मू-कश्मीर ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!