Edited By Vatika,Updated: 11 Oct, 2023 12:57 PM

ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास इंद्रजीत सिंह की तरफ से जारी आदेशों के बाद यह मामला दर्ज हुआ है।
जालंधरः जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित ताज रैस्टोरैंट के सामने स्पा विल्ला का मालिक रोहित जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ ही देर में पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी।
क्या है मामला
बता दें कि रोहित जोशी बैंक के पुराने मामले में अदालत की तरफ से भगौड़ा घोषित किया गया था, बताया जा रहा है कि तीन अलग-अलग केसों में वह भगौड़ा है। उसी में से एक केस के तहत माननीय अदालत की तरफ से जिला पुलिस को एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। बारादरी थाने में रोहित जोशी के खिलाफ धारा 174 ए आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास इंद्रजीत सिंह की तरफ से जारी आदेशों के बाद यह मामला दर्ज हुआ है।