कैप्टन पंजाब के हालात खराब न करें: इंटरनेशनल पंथक दल

Edited By Updated: 01 Dec, 2015 06:48 PM

do not worsen the situation in punjab captain international panthic team

इंटरनेशनल पंथक दल ने सिखों के मामलों में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्दर सिंह की बयानबाजी का स$ख्त नोटिस...

जालंधर: इंटरनेशनल पंथक दल ने सिखों के मामलों में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्दर सिंह की बयानबाजी का स$ख्त नोटिस लिया है। यहां हुई बैठक में दल के नेताओं अंतरराष्ट्रीय संगठन सचिव भाई परमजीत सिंह ढाडी, राष्ट्रीय संयोजक भाई सुखविन्दर सिंह नेता , भाई बलबीर सिंह रंधावा, भाई संतोख सिंह कुवैंटरी और भाई बलकार सिंह ने कहा कि अध्यक्ष बनते ही कैप्टन अमरिन्दर ने सिख विरोधी कांग्रेस आलाकमान को खुश करने के लिए न्यूज चैनल जी.टी.वी. पर इंटरव्यू देते हुए सिख मामलों पर एतराज योग्य टिप्पणियां की हैं।  
 
उन्होंने बताया कि कैप्टन अमरेन्दर ने इस टी.वी. चैनल के साथ बातचीत करते हुए जून 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए लोगों का स्मारक बनाए जाने का जोरदार विरोध किया है। पंथक नेताओं ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पूछा है कि अगर श्री दरबार साहब काम्प्लेक्स में सिख शहीदों की यादगार नहीं बननीं तो क्या इंदिरा गांधी की यादगार बनेगी?  नेताओं ने कैप्टन सिंह की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह सिख विरोधी बयानबाजी करके पंजाब के शांत हुए माहौल को फिर बिगाडऩे की कोशिश न करें। 
 
पहले भी कांग्रेस की सिख विरोधी नीतियों के कारण माहौल बिगड़ा था और अब भी कांग्रेस उन नीतियां पर ही चल कर राज्य का माहौल बिगाडऩा चाहती है। नेताओं ने यह भी कहा है कैप्टन अमरिन्दर की इस तरह की बयानबाजी से 1984 में कांग्रेस की तरफ से निभाई भूमिका को सही नहीं ठहराया जा सकता। बैठक में एक और महत्वपूर्ण फैसला करते इंटरनेशनल पंथक दल के बटाला जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह की जगह भाई हरमहक वीर सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!