टांडा में एफसीआई विभाग के खराब प्रबंधों के चलते ट्रक ऑपरेटरों की नारेबाजी

Edited By Vaneet,Updated: 09 May, 2018 05:08 PM

truck operators slogan due to poor management of fci department in tanda

ट्रक ऑपरेटरों की ओर से टांडा में एफसीआई विभाग के खराब प्रबंधों के चलते रोषपूर्ण नारेबाजी की गई। ...

टांडा उड़मुड़: ट्रक ऑपरेटरों की ओर से टांडा में एफसीआई विभाग के खराब प्रबंधों के चलते रोषपूर्ण नारेबाजी की गई। 

एफसीआई गोदाम टांडा के सामने ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी टांडा के अध्यक्ष जसवीर सिंह मसीती के नेतृत्व में किए गए रोष प्रदर्शन दौरान समूह ट्रक आप्रेटर्ज ने बताया कि वे गेहूं के इस सीजन दौरान पिछले पांच दिनों से ट्रकों की अनलोडिंग के लिए गोदामों में बैठे हुए हैं। लेकिन एफसीआई के खराब प्रबंधों के चलते हर दूसरे-तीसरे दिन ट्रकों की अनलोडिंग का काम बंद हो जाता है। जिससे सैंकड़े करीब ट्रक टांडा पठानकोट हाईवे पर चौलान्ग टोल प्लाजा तक लाईन लगा कर खड़ा है। ऊपर से उनके ऊपर सरकार द्वारा लिफ्टिंग का दबाव भी है 

उन्होंने एफसीआई अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने प्रबंधों को जल्द से जल्द सुधारे नहीं तो वो संघर्ष करेंगे। इस दौरान सचिव गुरपाल सिंह, भूपिंदर सिंह, गुरनाम सिंह, जसपाल सिंह, सतनाम सिंह, सुरजीत सिंह ब्रह्मदत्त, सुखविंदर सिंह, गुरमुख सिंह, सुखदेव सिंह, मंजीत सिंह, हरविंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह के इलावा दसूहा, मिआनी, मुकेरियां, हाजीपुर से पहुंचे ट्रक ऑपरेटर भी मौजूद थे। इस संबंधी संबंधित अधिकारियों से बात करने पर एएम गुरदीप सिंह ने बताया कि गोदाम में क्रेट की कमी के चलते समस्या आ रही है। जल्द समस्या का हल होगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!