Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Jul, 2023 08:42 PM

माहिलपुर पुलिस ने तीन विभिन्न मामलों में 8 पेटी अवैध शराब, 75 ग्राम हैरोइन एवं 22 नशीले इंजैक्शन बरामद कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
माहिलपुर : माहिलपुर पुलिस ने तीन विभिन्न मामलों में 8 पेटी अवैध शराब, 75 ग्राम हैरोइन एवं 22 नशीले इंजैक्शन बरामद कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी बलजिंद्र सिंह मल्ली ने बताया कि थानेदार सतनाम सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गश्त दौरान सूचना के आधार पर तारा पुत्र मदन लाल निवासी मुग्गोवाल के घर से तलाशी दौरान 8 पेटी अवैध शराब जिसमें चार पेटी मार्का पूजन कैश गोल्ड व्हिसकी व 4 पेटी मार्का संतरा देसी शराब बरामद किया है।
इसी तरह दूसरे मामले में थानेदार सतनाम सिंह व थानेदार जग्गा राम ने पुलिस पार्टी समेत चैकिंग दौरान गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह के पीछे पुली के नजदीक अजय कुमार पुत्र जरनैल सिंह निवासी माहिलपुर की तलाशी धारण उससे 22 नशीले इंजैक्शन एवं 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। तीसरे मामले में थानेदार राम लाल, थानेदार मनजीत सिंह एवं थानेदार बलवीर सिंह ने गश्त दौरान ढाडा खुर्द रोड़ से गोपाल पुत्र सौदागर निवासी ढाडा कलां से 70 ग्राम हैरोइन बरामद की है।