Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Jun, 2023 10:19 PM

स्पैशल टास्क फोर्स जालंधर की टीम ने शहर के 2 नौजवानों को 200 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
होशियारपुर (राकेश): स्पैशल टास्क फोर्स जालंधर की टीम ने शहर के 2 नौजवानों को 200 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी परमिंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक्टिवा सवार इन नौजवानों को कमालपुर चौक के पास गिरफ्तार किया गया। जब एक्टिवा की तलाशी ली गई तो 200 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों नौजवान करण अरोड़ा व अंकुश अरोड़ा स्थानीय कमेटी बाजार व कमालपुर के निवासी हैं । उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कहां से हैरोइन खरीदते थे व किसे बेचते थे।