Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Jun, 2023 11:35 PM

गढ़शंकर पुलिस ने 2 युवकों को 25 नशीले टीकों सहित 25 नशीले टीकों सहित गिरफ्तार किया है।
गढ़शंकर (भारद्वाज) : गढ़शंकर पुलिस ने 2 युवकों को 25 नशीले टीकों सहित 25 नशीले टीकों सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एस.एच.ओ. गढ़शंकर हरप्रेम सिंह ने बताया कि इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी। जब उन्होंने गांव लल्लियां के निकट बाइक पर जा रहे युवकों को रोककर पूछताछ की तो बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम सरबजीत सिंह साबी पुत्र कुलविंद्र सिंह निवासी भंमियां व पीछे बैठे युवक ने अपना नाम गुरविंद्र सिंह गाबा पुत्र बलवीर सिंह निवासी घागो रोड़ावाली बताया। तलाशी लेने पर सरबजीत सिंह के पास से नशे के 13 इंजैक्शन व गुरविंद्र सिंह के पास से नशे के 12 इंजैक्शन बरामद हुए। दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।