मां दुर्गा के अपमान के रोषस्वरूप गढ़शंकर रहा पूर्ण बंद

Edited By bharti,Updated: 23 Oct, 2018 02:13 PM

gadhshankar remained completely resentful of the insults of durga durga

मां दुर्गा के अपमान से आहत श्रद्धालुओं द्वारा आज गढ़शंकर बंद के आह्वान पर शहर के सभी दुकानदारों ने....

गढ़शंकर (शोरी): मां दुर्गा के अपमान से आहत श्रद्धालुओं द्वारा आज गढ़शंकर बंद के आह्वान पर शहर के सभी दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपना कारोबार बंद रखा व शहर में शांति मार्च निकाला। यहां बता दें कि वार्ड नंबर 9 के कौंसलर पवन कुमार पम्मी ने गत दिनों व्हाट्सएप पर मां दुर्गा संबंधी बेहद आपत्तिजनक संदेश भेजा था जिससे खफा होकर मां दुर्गा के श्रद्धालुओं ने आज के बंद की घोषणा की थी। बंद दौरान सभी वर्गों से संबंधित महामाई के श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा अपनी श्रद्धा का प्रकटावा किया। सुबह 10 बजे मंदिर महेशयाणा तप अस्थान में मां दुर्गा के श्रद्धालु जुडऩे शुरू हो गए। महंत शशिभूषण, ठेकेदार कुलभूषण शोरी, जीनत कृपाल, नीलम रणदेव कौंसलर, विनोद सैनी के नेतृत्व में एक बड़े काफिले के रूप में महामाई का गुणगान करते हुए श्रद्धालु रेलवे रोड से होते हुए शहर के अलग-अलग हिस्सों से होकर पुन: वापस लौटे। इस दौरान गांधी पार्क में काफी समय तक कीर्तन किया गया। आज सारा प्रदर्शन शांतिपूर्वक रहा। 

इस अवसर पर पूर्व कौंसलर जीनत कृपाल ने कहा कि हम सभी धर्मों का आदर करते हैं परंतु हमसे यह कभी नहीं बर्दाश्त होगा कि कोई हमारे देवी-देवताओं प्रति अपमानजनक भाषा बोले। कौंसलर नीलम रणदेव ने कहा कि जो पापी नारी जाति का सदैव अपमान करते हैं, यह सब उनका किया हुआ ङ्क्षनदनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि दुख से कहना पड़ता है कि कुछ लोग दूसरों की बहू-बेटियों के खिलाफ मनघड़ंत बातें बनाकर उनको नीचा दिखाने में लगे रहते हैं। ऐसी घटिया मानसिकता के शिकार पवन कुमार ने मां दुर्गा का अपमान कर अपनी घटिया सोच का सबूत दिया है। उसे न तो दुर्गा माता और न ही उसके श्रद्धालु माफ करेंगे। ठेकेदार कुलभूषण शोरी ने बंद सफल बनाने के लिए शहर के लोगों का आभार व्यक्त किया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!