जमीनी विवाद: पुलिस कर्मचारी ने 16 वर्षीय बको किरच मार उतारा मौत के घाट

Edited By Vaneet,Updated: 09 Jul, 2019 10:24 PM

ground dispute police personnel killed 16 year old bako kirch dead

पुलिस थाना दोरांगला अधीन पड़ते गांव बुगना में आज देर शाम जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष के व्यक्तियों की तरफ से किरच मार कर 16 वर्षीय बच्चे की हत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है।...

गुरदासपुर(हरमनप्रीत, विनोद): पुलिस थाना दोरांगला अधीन पड़ते गांव बुगना में आज देर शाम जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष के व्यक्तियों की तरफ से किरच मार कर 16 वर्षीय बच्चे की हत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है।

जानकारी के अनुसार दिलबाग सिंह बागा और परमजीत सिंह पम्मा के परिवारों की जमीन साथ लगती है। आज शाम इन दोनों की तरफ से अपने खेतों में धान की रोपाई और खेत की तैयारी संबंधी काम किया जा रहा था। इस दौरान एक बन्ने को लेकर दोनों धड़े आपस में उलझ पड़े। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दिलबाग सिंह के पुत्र गुरप्रीत सिंह लॉडा पर शरणजीत द्वारा तेजधार किरच से हमला किए जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब गुरप्रीत सिंह को अस्पताल लाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। 

देर शाम हुए इस झगड़े संबंधी मृतक के पिता दिलबाग सिंह ने बताया कि वह अपने ससुराल गांव में परिवार समेत रहता है और आज वह खेतों में काम कर रहा था कि उसके खेतों के साथ लगते रत्न सिंह, उसके पुत्र शरणजीत सिंह तथा परमजीत सिंह के अलावा उनके साथियों ने उनके खेत का बन्ना काट लिया। उसने कहा कि शरणजीत सिंह पुलिस में है जबकि परमजीत सिंह पूर्व फौजी है और उनका परिवार उसे गांव में नहीं रहने देना चाहता इसलिए वे उसे परेशान करते थे और आज भी जब वह खेत में काम कर रहा था तो वहां आकर हमला कर दिया और उसके पुत्रों समेत उसे मारने की कोशिश की जिस दौरान उसके बेटे की मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!