ए.एस.आई. को पीटने वाले 9 लोग गिरफ्तार

Edited By Updated: 17 May, 2016 01:58 AM

asi 9 people arrested beaten

थाना सिविल लाइन पुलिस ने ए.एस.आई. से मारपीट करने व वर्दी फाडऩे के आरोप...

बटाला(बेरी, विपन, अश्विनी, योगी, सैंडी,खोखर): थाना सिविल लाइन पुलिस ने ए.एस.आई. से मारपीट करने व वर्दी फाडऩे के आरोप में 29 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कर इनमें से 9 प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए एस.एस.पी. दिलजिन्द्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि विगत दिवस गोखूवाल बाईपास पर ट्रैक्टर-ट्राली व मोटरसाइकिल के मध्य हुए एक्सीडैंट में सरबजोत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तारागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसका साथी जगजीत सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। एस.एस.पी. ने बताया कि इसके बारे में सूचना मिलने पर ए.एस.आई. नरजीत सिंह मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से एकत्रित हुए 100 से अधिक लोगों ने उनसे पिटाई करते हुए उसे जमीन पर फैंकने के बाद पोल से बांध कर भी पीटा। 
 
एस.एस.पी. ने बताया कि इसके बाद मौके पर पहुंचे एस.पी.(एच.), डी.एस.पी. फतेहगढ़ चूडिय़ां सहित फोर्स भेजकर जाम खुलवाया गया और ए.एस.आई. नरजीत सिंह का डाक्टरी मुआयना करवाने के बाद उसके बयान पर 9 ज्ञात व 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में मुकद्दमा नं.124 धारा 307, 186, 353, 506, 435, 511, 427, 148, 149 आई.पी.सी. और नैशनल हाईवे एक्ट के तहत केस दर्ज करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर 9 व्यक्तियों जेर सिंह पुत्र लक्खा सिंह, लखबीर सिंह पुत्र लक्खा सिंह, ङ्क्षगदर सिंह पुत्र देबी, कुलजिन्द्र सिंह व बलजिन्द्र सिंह पुत्रान हरपाल सिंह, नेरू पुत्र सतनाम सिंह, रिंकू पुत्र घोगा निवासी तारागढ़, डी.सी. पुत्र तरसेम सिंह निवासी गोखूवाल, हरमन पुत्र कूका निवासी तारागढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है और 20 अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है।
 
एस.एस.पी. ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और अमन-कानून की स्थिति को हर हाल में बहाल रखते हुए इसका उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एस.एस.पी. ने बताया कि ए.एस.आई. नरजीत सिंह द्वारा नेक नीयत से की गई कार्रवाई और पुलिस का मनोबल ऊंचा उठाने हेतु डी.जी.पी. पंजाब द्वारा जारी किया गया दर्जा-1 सर्टीफिकेट व 5,000 रुपए नकद पुरस्कार की राशि आज उन्हें भेंट कर दी गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!