Edited By Kalash,Updated: 27 Sep, 2023 01:19 PM

थाना कोटली सूरत मल्ली की पुलिस ने हेरोइन सप्लाई करने का धंधा करने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार कर हेरोइन और ड्रग मनी समेत 3 मोटरसाइकिल बरामद करने की खबर मिली है
बटाला/किला लाल सिंह : थाना कोटली सूरत मल्ली की पुलिस ने हेरोइन सप्लाई करने का धंधा करने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार कर हेरोइन और ड्रग मनी समेत 3 मोटरसाइकिल बरामद करने की खबर मिली है। इस संबंध में थाना कोटली सूरत मल्ली के एस.एच.ओ. निर्मल सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. बटाला अश्विनी गोटियाल के निर्देशों के तहत उनके नेतृत्व में एस.आई. भूपिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ अड्डा ढिलवां में नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.06वी.6326 पर सवार होकर आए अमनप्रीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी चंदूमंझ को 5 ग्राम हेरोइन व इलेक्ट्रॉनिक कंडे सहित गिरफ्तार किया।
इसी तरह पुलिस पार्टी सहित गोपी पुत्र चरण सिंह निवासी गांव फत्तूपुर और विशाल पुत्र जस्सा सिंह निवासी आइडिया कालोनी कलानौर को मोटरसाइकिल नं. पी.बी.58जे.0329 पर सवार होकर घर से निकालते देख उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी के साथ गांव फत्तूपुर की फिरनी से नाकाबंदी दौरान काबू कर उनसे 40 ग्राम हेरोइन, 5000 की ड्रग मनी और इलेक्ट्रॉनिक कंडा बरामद किया। वहीं ए.एस.आई. राजविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी समेत अड्डा धारोवाली में नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.07.एडब्ल्यू.3548 पर आए रविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी संगतूवाल को 7 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक कंडे के साथ गिरफ्तार किया।
एस.एच.ओ. ने बताया कि उक्त पकड़े गए आरोपी हेरोइन बेचने का काम करते आ रहे हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद इनके खिलाफ कोटली सूरत मल्ली थाने में विभिन्न मामले दर्ज कर लिए हैं और तीनों मोटरसाइकिलें भी जब्त कर ली गई हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है जबकि शरणबीर सिंह उर्फ गोपी पहले भी दर्ज मामलों में पुलिस को वांछित है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here