Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jun, 2023 10:42 PM

केंद्रीय जेल में सर्च अभियान के दौरान गैंगस्टर हवालाती अमित कुमार उर्फ झांबी से एक मोबाइल बरामद हुआ है तथा एक लावारिस मोबाइल मिला है।
फिरोजपुर (कुमार, मल्होत्रा, परमजीत): केंद्रीय जेल में सर्च अभियान के दौरान गैंगस्टर हवालाती अमित कुमार उर्फ झांबी से एक मोबाइल बरामद हुआ है तथा एक लावारिस मोबाइल मिला है। जिसके बाद थाना सिटी की पुलिस ने गैंगस्टर अमित झांबी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना सिटी के ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि गैंगस्टर हवालाती अमित कुमार की चक्की नंबर 9 की टॉयलेट सीट को चैक किया तो वहां पर टॉयलेट सीट में पॉलीथिन के लिफाफे में लपेटकर पत्थर के साथ बांधा हुआ एक सैमसंग कीपैड मोबाइल बरामद हुआ और ब्लॉक नंबर 2 की चक्की नंबर 1 की तलाशी लेने पर टॉयलेट सीट में पॉलीथिन लिफाफे में लपेटकर पत्थर के साथ बांधा हुआ एक बिना सिम कार्ड और बैटरी के कचोरा कीपैड लावारिस मोबाइल फोन मिला। उन्होंने बताया कि इस बरामदगी को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।