97 प्रतिशत अंक लेकर आविशी ने जलालाबाद का नाम किया रोशन

Edited By Sonia Goswami,Updated: 30 May, 2018 02:36 PM

10 cbse result

सीबीएसई की तरफ के ली गई 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद अलग -अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल करके स्कूल और मां बाप का नाम रौशन किया है।

जलालाबाद(सेतिया) : सीबीएसई की तरफ के ली गई 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद अलग -अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल करके स्कूल और मां बाप का नाम रौशन किया है। स्कूलों के आए परिणामों में ज्यादातर लड़कियां की आगे रही। इसी तरह माता गुजरी पब्लिक स्कूल की छात्रा आविशी ने 97 प्रतिशत अंक लेकर जलालाबाद हलके में टाप किया है। 

 

जानकारी देते हुए माता गुजरी स्कूल की प्रिंसीपल परविन्दरजीत कौर ने बताया कि स्कूल के कुल 125 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी और सभी बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हुए हैं। इनमें से 16 बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक, 23 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ज़्यादा अंक हासिल किए हैं। इसी तरह आविशी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला स्थान, रोहित ने 96.1 प्रतिशत अंक हासिल करके दूसरा और ईशान ने 96 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया है। 

 

इसके अलावा जसलीन ने 95.2 प्रतिशत, अरविल ने 95 प्रतिशत, सूर्यांशी ने 94.1 प्रतिशत, रोजाम 94 प्रतिशत, कपिश 93.2 प्रतिशत, अमृतपाल सिंह 93 प्रतिशत, प्रथम वर्मा 93 प्रतिशत, आनन्या 92 प्रतिशत, जनत चुचरा 92 प्रतिशत क्रमवार अंक हासिल किए हैं। इसी तरह संत कबीर गुरूकुल स्कूल का वार्षिक परिणाम भी शत प्रतिशत रहा और स्कूल के कुल 75 बच्चों ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करके पास की है जिस में सिमरन बजाज ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला, हरशदीप कौर 90 प्रतिशत, दिव्या रानी 88.2 प्रतिशत, अरशीन कौर 87.6 प्रतिशत, रुपिन्दरजीत कौर 87 प्रतिशत और पलक 87 प्रतिशत अंक हासिल करके लड़ीवार स्थान हासिल किया है। 

 

इसी तरह ऐकमे पब्लिक स्कूल का वार्षिक परिणाम भी शानदार रहा। प्रिंसीपल अरूना मिड्ढा ने बताया कि अरुण प्रीत कौर ने 91 प्रतिशत अंक लेकर पहला, आंचल घीक ने 88 प्रतिशत लेकर दूसरा और गगनदीप कौर ने 83 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह डीएवी पब्लिक स्कूल का नतीजा भी शानदार रहा। छात्रा मुस्कान कौर ने 96 प्रतिशत, नूर कक्कड़ 95.8, आलीशा 94.4, अर्शदीप सिंह 92 प्रतिशत, कैलाश 91.6, पलक ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल किए गए है। उधर हलके में टाप करने वाली माता गुजरी पब्लिक स्कूल की छात्रा आविशी का कहना है कि वह भविष्य में डाक्टरी लाईन में जाना चाहती है और इस की तैयारी परीक्षा देने के बाद ही कोचिंग लेनी शुरू कर दी थी और 10वीं क्लास में 97 प्रतिशत अंक हासिल करने में इसका श्रेय स्कूल प्रिंसीपल परविन्दरजीत कौर और मेरे पिता को जाता है जिन्होंने मुझे समय समय पर पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!