प्रतिबंध के बाद भी बिक रही जानलेवा China डोर, स्कूटर सवार का कटा होंठ

Edited By Neetu Bala,Updated: 14 Feb, 2024 08:13 PM

even after the ban deadly chinese door is being sold scooter

आज सुबह भी स्थानीय शहर के किला रोड पर चाइना डोर कारण एक व्यक्ति के घायल होने का पता चला है।

कोटकपूरा: पंजाब सरकार की तरफ से की जा रही सख्ती के बावजूद अभी भी शहर में कई स्थानों पर चाइना डोर की बिक्री व उपयोग हो रहा है, जिसके चलते इंसान व पक्षी इसका शिकार हो रहे हैं। आज सुबह भी स्थानीय शहर के किला रोड पर चाइना डोर कारण एक व्यक्ति के घायल होने का पता चला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजिन्द्र नारंग पुत्र दर्शन नारंग वासी कोटकपूरा स्कूटर पर पुराणे शहर के किलो रोड से बस स्टैंड वाली साइड आ रहा था कि इस दौरान औचक चाइना डोर उसके मुंह व अन्य हिस्सों पर फंस गई व चाइना डोर के कारण उसका निचली होंठ कट गया। 

इस दौरान रजिन्द्र नारंग ने तुरंत स्कूटर की ब्रेक लगा दी, जिस कारण वह गिर गया व उसके कुछ अंदरूनी चोटें लगीं, परंतु स्कूटर की ब्रेक लगा लेने कारण चाइना डोर कारण उसके गले व अन्य हिसों के घायल होने से बचाव हो गया। इस दौरान रजिन्द्र नारंग ने बताया कि अगर स्कूटर की ब्रेक न लगती तो उसका ज्यादा नुक्सान हो सकता था। पुलिस प्रशासन द्वारा चाइना डोर की रोक के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, परंतु फिर भी कुछ लालची किस्म के लोग थोड़े से पैसों के लालच में चोरी-चोरी चाइना डोर की बिक्री कर रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!