दशहरे में एक सप्ताह बाकी, ग्राऊंड में जमा है बारिश का पानी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 30 Sep, 2019 10:07 AM

one week left in dussehra ground is filled with rain water

कस्बा शेरपुर में पानी की निकासी का योग्य प्रबंध न होने के कारण गत शाम पड़ी भारी बारिश का पूरा पानी दशहरा ग्राऊंड में जमा हो गया, जिस कारण दशहरा कमेटी में भारी रोष पाया जा रहा है।

शेरपुर(अनीश): कस्बा शेरपुर में पानी की निकासी का योग्य प्रबंध न होने के कारण गत शाम पड़ी भारी बारिश का पूरा पानी दशहरा ग्राऊंड में जमा हो गया, जिस कारण दशहरा कमेटी में भारी रोष पाया जा रहा है। दशहरा कमेटी के नेता सुशील गोयल ने बताया कि दशहरे में एक सप्ताह का समय बाकी रह गया है परंतु दशहरा ग्राऊंड में जमा पानी के प्रशासन के बुरे प्रबंधों की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने बताया कि दशहरा ग्राऊंड में जहां बारिश का पानी जमा है, वहीं आसपास गंदगी के ढेर लगे हैं जो प्रशासन द्वारा चलाई गई स्वच्छता मुहिम की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। 

वर्णनीय है कि प्रशासन द्वारा 2 अक्तूबर को गांधी जयंती मौके स्वच्छ भारत मुहिम बड़े स्तर पर चलाई जाती है, परंतु सर्व सांझा त्यौहार दशहरे मेले के लगने वाली जगह पर लगे ढेर प्रशासन की नाकामी सिद्ध कर रहे हैं। इस संबंध में दशहरा मेला प्रबंधक कमेटी के नेताओं ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा 2 दिनों में दशहरा ग्राऊंड की सफाई न करवाई गई तो वे अन्य संगठनों को साथ लेकर संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!