प्राइवेट स्कूलों से सिलेबस जारी करवाने के लिए दिया ज्ञापन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Jan, 2018 11:54 AM

memorandum given for publishing syllabus from private schools

मुस्लिम फैडरेशन ऑफ पंजाब के बैनर में एडवोकेट मूबीन फारूकी तथा जी.के. वैल्फेयर एंड स्पोटर््स क्लब के सरप्रस्त कारी मोहम्मद अरशद के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर, संगरूर के नाम स्थानीय नायब तहसीलदार गुरदर्शन सिंह को ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्राइवेट...

मालेरकोटला (जहूर/ शहाबुद्दीन): मुस्लिम फैडरेशन ऑफ पंजाब के बैनर में एडवोकेट मूबीन फारूकी तथा जी.के. वैल्फेयर एंड स्पोटर््स क्लब के सरप्रस्त कारी मोहम्मद अरशद के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर, संगरूर के नाम स्थानीय नायब तहसीलदार गुरदर्शन सिंह को ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्राइवेट स्कूलों की तरफ से फीसों, फंडों, किताबों, कापियों, वर्दियों आदि के द्वारा अभिभावकों की की जाती लूट-मार संबंधी प्रशासन को अवगत करवाया गया। 

इस उपरांत बातचीत करते हुए मुस्लिम फैडरेशन आफ पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट मुबीन फारूकी ने बताया कि यह गत कई वर्षों से प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते बच्चों के अभिभावकों की स्कूल प्रबंधकों की तरफ से फीसों व फंडों में नाजायज वृद्धि, किताबें-कापियां, वर्दियों आदि के द्वारा की जाती लूट-मार के विरुद्ध संघर्ष करती आ रही है। 
 

 इस ज्ञापन के द्वारा प्रशासन से यह मांग की गई है कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते बच्चों के अभिभावकों की गत वर्षों से होती आ रही अंधी लूट को रोकने के लिए सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को सिलेबस जारी करने के हुक्म जारी किए जाएं और हुक्मों की सूचना इलाके के पुस्तक विक्रेताओं को भी भेजी जाए ताकि नए सैशन दौरान बच्चों के अभिभावकों को स्कूलों की विशेष दुकानों से ही किताबें लेने के लिए मजबूर न होना पड़े और स्कूल प्रबंधकों को यह भी निर्देश जारी करे कि स्कूलों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई कमर्शियल एक्टीविटी न की जाए। मुस्लिम फैडरेशन आफ पंजाब ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि फीस एक्ट बनने के बावजूद इस वर्ष स्कूलों की मनमानियों को रोका न गया तो फैडरेशन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते बच्चों के अभिभावकों को साथ लेकर प्रान्त स्तरीय संघर्ष शुरू करेगी।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!