श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शनों के लिए संगत की लगी लंबी लाइनें

Edited By Vatika,Updated: 31 Mar, 2020 12:57 PM

long lines of accompaniment for darshan in sri harimandir sahib

श्री हरिमंदिर साहब में एक बार फिर रौनक लगती नजर आ रही है। सुबह संगतों की लंबी लाइनें दर्शनी ड्योढ़ी के बाहर तक लगी दिखी।

अमृतसर(अनजान) : श्री हरिमंदिर साहब में एक बार फिर रौनक लगती नजर आ रही है। सुबह संगतों की लंबी लाइनें दर्शनी ड्योढ़ी के बाहर तक लगी दिखी। अमृत समय आसा दी वार के कीर्तन के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश होने के बाद संगत ने दर्शन किए, कीर्तन का आनंद माना और सेवा भी की।

उधर, श्री हरिमंदिर साहब और गुरुद्वारा शहीदगंज साहब से अलग-अलग गुरुद्वारों लंगर भेजा गया। गुरु रामदास लंगर के मैनेजर जसपाल सिंह ने बताया कि बीते दिन लंगर हाल के बाहर जुटी संगत की भीड़ को शिरोमणि कमेटी स्टाफ और पुलिस द्वारा कंट्रोल करना मुश्किल हो गया था। इसलिए आज अलग-अलग गुरुद्वारों में लंगर भेजा गया जिससे उनके नजदीक की संगत लंगर छक सके।

इस दौरान गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब माल मंडी, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जोड़ा फाटक, गुरुद्वारा श्री पिप्पली साहिब पुतलीघर, गुरुद्वारा किला लोहगढ़ साहिब, शहीद उधम सिंह हाल भगतांवाला, गुरुद्वारा कुआं भाई मंझ साहिब, गुरुद्वारा बोहड़ी साहिब कोट खालसा, गुरुद्वारा अटारी साहिब गांव सुल्तानविंड और गुरुद्वारा नानकसर वेरका में लंगर भेजा गया। वहीं गुरु रामदास लंगर हाल के बाहर चाय का लंगर भी चलता रहा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!