Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Mar, 2018 09:33 PM

फिरोजपुर से फाजिल्का जा रही पैसेंजर ट्रेन नंबर-74975 के नीचे 30 वर्षीय नौजवान ने ट्रेन के नीचे सिर देकर खुदकुशी कर ली।...
गुरुहरसहाय(प्रदीप कालड़ा): जीवा अराई स्टेशन पर आई डी.एम.यू. ट्रेन के नीचे आकर एक नौजवान ने आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जीवा अराई के स्टेशन पर फाजिल्का से फिरोजपुर को जाने वाली डी.एम.यू. रेलगाड़ी जब रेलवे स्टेशन से चलने लगी तो वहां से ही खड़े एक नौजवान ने गाड़ी के आखिरी डिब्बे के नीचे अपना सिर कर दिया। इस दौरान नौजवान की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान संधा पुत्र कुलबीर सिंह वासी जीवा अराई के रूप में हुई है। मृतक का मोटरसाइकिल स्टेशन जीवा अराई पर खड़ा मिला है। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल सका।