बैरियर तोड़ बस भगाई, टोल प्लाजा कर्मियों ने पीटा ड्राइवर

Edited By Updated: 22 Mar, 2017 10:22 AM

toll plaza personnel beaten the driver

धूरी-संगरूर मुख्य मार्ग पर गांव बेनड़ा के नजदीक स्थित टोल प्लाजा पर आज टोल प्लाजा के कर्मचारी और पंजाब........

धूरी (संजीव जैन): धूरी-संगरूर मुख्य मार्ग पर गांव बेनड़ा के नजदीक स्थित टोल प्लाजा पर आज टोल प्लाजा के कर्मचारी और पंजाब रोडवेज की बस का चालक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जहां बस के चालक ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर उससे मारपीट करने का आरोप लगाया, वहीं उन पर बस का फ्रंट शीशा तोडऩे का भी आरोप लगाया। मामले की जानकारी मिलते ही बस चालक के साथी भी एकत्रित हो गए तथा उन्होंने आवाजाही ठप्प करके धरना लगा दिया।

यह है मामला
जानकारी के अनुसार उक्त बस का चालक गुरसंत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी काकड़ा (भवानीगढ़) आज प्रात: करीब साढ़े 7 बजे जब संगरूर की ओर से टोल प्लाजा पर पहुंचा, तो उसकी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ तकरार हो गई। इस तकरार के बाद बस चालक टोल बैरियर तोड़ता हुआ आगे बढ़ गया। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भाग कर बस को घेर लिया तथा चालक और कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान बस का फ्रंट शीशा भी टूट गया। उक्त बस चालक ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए अपने साथियों को मौके पर इकट्ठा कर लिया। उन्होंने इसके रोष में आवाजाही ठप्प करके सड़क पर धरना लगा दिया। 

आश्वासन के बाद हुआ धरना समाप्त
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय डी.एस.पी. कर्ण शेर सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने धरनाकारियों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिलाया कि मामले की जांच करके आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे से अपनी गलती मानने और बस चालक के नुक्सान की भरपाई करने के बाद यह मामला निपट गया।

क्या कहना है बस चालक का
बस चालक ने बताया कि आज जब वह टोल प्लाजा पर पहुंचा तो टोल प्लाजा के कर्मचारी उससे तय टोल से ज्यादा पैसों की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि वह गत सायं बिना टोल कटवाए ही उनका बैरियर तोड़ कर निकल गया था। इस बात को लेकर उनकी आपस में तकरार हो गई, जिस पर टोल कर्मचारियों ने उससे मारपीट करते हुए उसकी बस का शीशा भी तोड़ दिया है।

क्या कहना है टोल प्लाजा प्रबंधक का 
टोल प्लाजा के प्रबंधक सोम वीर ने भी उक्त बस द्वारा गत सायं टोल न कटवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस कारण ही इस बस चालक से ज्यादा टोल की मांग की जा रही थी। बस चालक द्वारा बैरियर तोड़ कर भागने की कोशिश करने के दौरान ही यह हाथापाई हुई है। टोल प्लाजा प्रबंधक सोम वीर के अनुसार दोनों पक्षों द्वारा इस मामले को बाद में मिल-बैठकर सुलझा लिया गया है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!