लोगों के लिए सिरदर्द बना सीवरेज कार्य, बारिश होने से दलदल हुआ यह रोड

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Jun, 2017 12:24 PM

this road swept away due to rain

शहर के सिखां वाला रोड पर सीवरेज व वाटर सप्लाई की पाइपें डालने का लंबे समय से चल रहा काम इस क्षेत्र के लोगों व वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।

कोटकपूरा (नरिन्द्र): शहर के सिखां वाला रोड पर सीवरेज व वाटर सप्लाई की पाइपें डालने का लंबे समय से चल रहा काम इस क्षेत्र के लोगों व वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। हैरानी की बात है कि शहर की भारी आवाजाही वाली इस सड़क पर चल रहे काम को न तो विभाग की ओर से कोई खास तवज्जो दी जा रही है और न ही इस काम को करने वालों द्वारा समस्या के हल के लिए कोई दिलचस्पी दिखाई जा रही है। इस समस्या के संदर्भ में मोहल्ला वासियों द्वारा गत समय के दौरान कई बार विभाग के एस.डी.ओ. को अवगत करवाया जा चुका है परंतु अभी तक समस्या का कोई हल नहीं किया गया। गत दिवस हुई जोरदार बारिश के कारण सड़क पर दलदल बन गया जिस कारण यहां किसी भी समय कोई अनहोनी घटना घट सकती है।

वर्णनीय है कि इस सड़क पर 4 स्कूल, एक श्मशानघाट, 2 कालेज, गुरु गोङ्क्षबद सिंह स्ट्डी सर्कल का जोनल दफ्तर, दर्जनों दुकानें व कई मोहल्ले बसे हुए हैं, जिस कारण यहां हर समय भारी आवाजाही रहती है। परेशानियों का सामना कर रहे इन मोहल्लों के निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटों के अंदर-अंदर इस गंभीर समस्या का कोई हल न किया गया तो बत्तियां वाले चौक में रोष धरना देकर आवाजाही ठप्प की जाएगी। इस संबंध में जब विभाग के एस.डी.ओ. अशोक मैनी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी बदली फाजिल्का में हो गई है परंतु फिर भी वह नए आए एस.डी.ओ. से बात कर समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेंगे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!