पंजाब विधानसभा चुनाव,निर्दलीय विधायक भी रखते है दम-जानें हिस्ट्री

Edited By Updated: 09 Jan, 2017 03:03 PM

punjab election 2017

पंजाब विधानसभा में हमेशा से निर्दलीय विधायकों की हाजिरी रही है। 1951 से लेकर अब हुए 14 चुनाव में आजाद विधायकों ने भी कई सीटें अपने नाम की हैं।

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में हमेशा से निर्दलीय विधायकों की हाजिरी रही है। 1951 से लेकर अब हुए 14 चुनाव में आजाद विधायकों ने भी कई सीटें अपने नाम की हैं। अब तक ऐसे 91 आजाद विधायक पंजाब विधानसभा के सदस्य बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं, जिन्होंने बड़े व स्थापित दलों के प्रत्याशियों को मात देकर उनसे सीट छीनी।

इसमें भी 1962 का आम चुनाव ऐसा रहा, जब डेढ़ दर्जन आजाद विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचे। इसके बाद 1957 का चुनाव आता है, जब 13 विधायक निर्दलीय चुने गए थे। 

दरअसल चुनाव लडऩे का मोह राजनीति में उतरे हर व्यक्ति को होता है। अब पार्टी ने एक हलके में टिकट तो एक को ही देनी है, तो ऐसे में कुछ दावेदार आजाद तौर पर मैदान में उतर जाते हैं। इनमें भी वही चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाते हैं, जिनमें कुछ दमखम हो। ऐसे ही कुछ उम्मीदवार जीत कर विधानसभा में आए हैं। कुछ ऐसे भी प्रत्याशी मैदान में उतरते हैं, जिनका किसी दल के प्रति झुकाव नहीं होता, मगर इलाके में पूरी पैठ होती है। ऐसे प्रत्याशी भी कई बार विधानसभा में आजाद तौर पर पहुंचे हैं।
आजाद चुनाव लडऩे की होड़ सूबे के लोगों में शुरू से रही है। यही वजह है कि आजादी के बाद 1951 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में 446 उम्मीदवारों ने बतौर निर्दलीय नामांकन भरा था। 1985 में उतरे 542 निर्दलीय प्रत्याशियों के रिकॉर्ड के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। 1977 में 435, 2007 में 431 और पिछले चुनाव में 418 आजाद उम्मीदवार मैदान में थे।

1992 में सबसे कम भागीदारी
खास बात यह है कि सबसे ज्यादा निर्दलीय के रिकॉर्ड के बाद 1992 में हुए अगले ही चुनाव में पंजाब के इतिहास में सबसे कम निर्दलीय ने चुनाव लडऩे की हिम्मत दिखाई। 1992 में आतंकवाद के साये में हुए उस चुनाव में सबसे कम 151 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। 1969 में 160 ने निर्दलीय चुनाव लड़ा।

कब कितने निर्दलीय पहुंचे विधानसभा

साल कुल निर्दलीय जीते
1951  446   09
1957  260 13
1962 330 18
1967 255 09
1969 160 04
1972 205 03
1977 435 02
1980 376 02
1985 542 04
1992 151 04
1997 244 06
2002 274 09
2007 431 05
2012 418 03
















 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!