पावरकॉम  हाल गेट सिटी सर्कल खजाने की तिजोरी चोरी, बाद में बरामद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Sep, 2017 09:45 AM

powercom hall gate city circle treasury vault steal  later recovered

पावरकॉम हाल गेट सिटी सर्कल बिजलीघर में स्थित खजाने की तिजोरी मंगलवार रात को अज्ञात लोग चोरी कर ले गए, जिसका पता तब चला जब सिविल लाइन सब-डिवीजन की कैशियर अनीता अरोड़ा चैस्ट के कमरे को खोलने गई, तो सारे कमरों के ताले पहले से ही खुले पड़े थे। मैडम...

अमृतसर(रमन): पावरकॉम हाल गेट सिटी सर्कल बिजलीघर में स्थित खजाने की तिजोरी मंगलवार रात को अज्ञात लोग चोरी कर ले गए, जिसका पता तब चला जब सिविल लाइन सब-डिवीजन की कैशियर अनीता अरोड़ा चैस्ट के कमरे को खोलने गई, तो सारे कमरों के ताले पहले से ही खुले पड़े थे। मैडम अरोड़ा ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। 

तिजोरी में 10 लाख 41 हजार 166 रुपए के चैक और ड्राफ्ट थे। तिजोरी चोरी का पता चलते ही सारे सिटी सर्कल में हाहाकार मच गया। एस.ई. अमरीक सिंह ने उसी समय एक्सियन जङ्क्षतद्र सैनी व पुलिस 
को फोन करके सूचित किया। थाना सिविल लाइन के इंस्पैक्टर शिव दर्शन और दुग्र्याणा चौकी के ए.एस.आई. सतीश कुमार ने घटना की जांच करने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों को परिसर में तिजोरी खोजने में लगा दिया। 

आफिस की छत पर मिले 2 गद्दे, स्क्रू ड्राइवर व पानी की बोतल
आफिस की छत पर 2 गद्दे, स्क्रू ड्राइवर सैट व पानी की बोतल मिली जोकि कोई अंदर का आदमी ही ला सकता है। आखिर 3 घंटे की मशक्कत के बाद चैक और ड्राफ्टों से भरी तिजोरी इस्लामाबाद सब-डिवीजन की तरफ खाली पड़ी छत पर एक कोठरी से मिल गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर ङ्क्षफगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर फिंगर प्रिंट लेने शुरू कर दिए। वहीं पावरकॉम कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में खजाने की तिजोरी में रखी अन्य सेफ को खोलकर उसमें रखे 8 लाख 88 हजार 136 रुपए निकाल कर बैंक में जमा करवा दिए। पुलिस ने जांच के लिए कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची फिंगर प्रिंट टीम ने तिजौरी एवं कर्मचारियों के फिंगर प्रिंट लेने शुरू कर दिए 
हैं। 

तिजोरी मिलने पर चौकीदार के निकले आंसू
सर्कल में तैनात चौकीदार राम नारायण 10 दिन से लगातार ड्यूटी पर है। तिजोरी चोरी होने पर सबसे पहले उससे ही पूछताछ हुई। बिना चाय-नाश्ते के नारायण हर किसी की बात का जवाब देता रहा। जब पुलिस को तिजोरी मिली तो वह एक्सियन के पास हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और उसकी आंखों से आंसू निकलने लगे, जिससे सभी अधिकारी भी भावुक हो गए और उसे घर जाने के लिए बोला। 

नहीं लगे हैं सी.सी.टी.वी. कैमरे
पावरकॉम का सिटी सर्कल में मुख्य आफिस है और यहां पर लाखों रुपए चैस्ट में पड़े रहते हैं लेकिन सिक्योरिटी के नाम पर कुछ नहीं है। न तो कहीं पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हैं जिससे इस पर नजर रखी जाए। पुलिस गार्द भी एक तरफ बैठी रहती है। चोरों द्वारा छोटी तिजोरी को ही निकाला गया। वे अंदर दूसरी चैस्ट को खोलते तो पावर कॉम का कैश चोरी होना संभव था। सिटी सर्कल में देर रात तक भी कर्मचारी काम करते रहते हैं व किसी से कोई पूछताछ नहीं करता है। 

इंस्पैक्टर शिवदर्शन गार्द से बोले, तिजोरी ढूंढो, नहीं तो हो जाओगे सस्पैंड 
पुलिस ने पाया कि सभी ताले खुले हुए हैं और कोई भी टूटा नहीं है। सर्कल में पुलिस गार्द भी मौजूद होती है जिसे आते ही इंस्पैक्टर शिवदर्शन ने फटकार लगाई कि तिजोरी सर्कल के कहीं अंदर ही है और उसे ढूंढ निकालो, नहीं तो सस्पैंड हो जाओगे, जिस पर पुलिस गार्द के कर्मचारियों ने सभी तरफ छानबीन कर तिजोरी को ढूंढ निकाला। अधिकारियों एवं पुलिस का मानना है कि यह काम पावरकॉम के जुड़े किसी आदमी का है। सर्कल के अंदर ही कर्मचारियों के क्वार्टर हैं व कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस का रुख रिहायशी क्वार्टरों की तरफ हो जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!