निजी मैडीकल कालेजों को कैप्टन की लताड़,बंद करो शिक्षा की दुकानें

Edited By Updated: 27 Apr, 2017 10:14 AM

perform or close shop punjab cm warns pvt medical dental colleges

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने चिंतपूर्णी मैडीकल कालेज को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए राज्य के सेहत विभाग को कदम उठाने के लिए कहा है।

चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने चिंतपूर्णी मैडीकल कालेज को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए राज्य के सेहत विभाग को कदम उठाने के लिए कहा है। इस कालेज में कुछ समय से नियमित रूप से कक्षाए नहीं लग रही और मैडीकल कौसिल आफ इंडिया (एम.सी.आई.) ने इसे दो सैंशनों के लिए दाखिले रोकने के लिए कहा है।

संकट में घिरे ज्ञान सागर और चिंतपूर्णी  मैडीकल कालेजों के विद्यार्थियों के भविष्य पर चिंता प्रकट करते हुए सिंह ने इन कालेजों के विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मैडीकल शिक्षा व अनुसंधान विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है।
 
यह निर्देश मुख्यमंत्री ने मैडीकल शिक्षा व खोज एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की आज यहां हुई जायजा बैठक दौरान जारी किए।  सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञान सागर मैडीकल कालेज बनूड़ के संबध में चल रहे अदालती केस पर नोटिस लेते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस केस को हल होने के लिए ल बा समय लग सकता है जिस कारण विद्यार्थियों को राहत देने के लिए कोई ना कोई तरीका ढूढ़ा जाना जरूरी हेै ताकि इस प्रक्रिया में उनके समय की बर्बादी ना हो। उन्होने  विभाग को कोई ना कोई ढंग ढूढने के लिए कहा है ताकि विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब ना हो उन्होने विद्यार्थियों को नुकसान से राहत दिलाने के लिए भी संभावी हल ढूढने के लिए कहा है।
 
ज्ञान सागर के विद्यार्थियों के भविष्य को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साईसिज के वाईस चांसलर को इन विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए इन की विशेष  परीक्षा लेने की कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी इन विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने की आज्ञा नहीं दी जाएगी।
 इससे पहले इन कालेजों की तरसयोग स्थिति के बारे में विभाग के अधिकारियों ने मु ख्यमंत्री को जानकारी दी और बताया कि विभाग द्वारा की गई जांच दौरान इन के द्वारा एम.सी.आई. के बहुत से नियमों की उंलघना होने के संकेत मिल रहे हैं। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ने पहले ही ज्ञान सागर मैडीकल कालेज की मान्यता रद्द करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है और मैडीकल शिक्षा व अनुसंधान विभाग ने इसकी मान्यता रदद करने की प्रक्रिया शुरू की है।

चिंतपूर्णी कालेज के मामले में मु यमंत्री ने विद्यार्थियों को विशेष कदम उठाकर पढ़ाई को पूरा करने में  सुविधा प्रदान करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि वह उचित समय पर परीक्षा में बैठ सके।
 
बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रहम महिन्द्रा, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, मैडीकल शिक्षा व खोज सचिव विकास प्रताप सिंह , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अजंलि भावरा, मु यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डा. राज बहादुर और मैडीकल शिक्षा एवं खोज विभाग के डायरैक्टर डा. सुजाता शर्मा उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!