पंथक एजैंडा उठाते रहेंगे केजरीवाल

Edited By Updated: 31 Jan, 2017 11:47 PM

panthic agenda will continue kejriwal

1984 के सिख दंगों से लेकर गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने वाली घटनाओं ....

लंबी/फरीदकोट: 1984 के सिख दंगों से लेकर गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने वाली घटनाओं तक आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में एक नए अकाली दल के रूप में उभरने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि अरविन्द केजरीवाल पंजाब में पंथक एजैंडा उठाते रहेंगे। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस एजैंडे से अकालियों को टक्कर दी जा सकती है।


अकाली रणनीति बदली
‘आप’ पंथक मुद्दों के नाम मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास में है। उसका कहना है कि अकाली दल इन मुद्दों पर गौर नहीं कर रहा है। दल खालसा के नेता के मुताबिक सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल बदल गया है। वह अब पंथ के नाम पर वोट नहीं मांगता। ऐसा भी समय था जब चुनाव से 3-4 दिन पहले अकाली अपने पुराने कार्ड से खेलते थे। गुरुद्वारों के माध्यम से यह कह कर वोट बटोरने की कोशिश की जाती थी कि अब पंथ खतरे में है। गुरुद्वारों पर अकालियों का नियंत्रण होता था। यदि अब वे धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे तो सबसे बड़ा एजैंडा दंगे के दोषियों को सजा दिलाना है जिसे पूरा करना बहुत कठिन है।

 

वोट बैंक हथियाने की तैयारी
राज्य की 2 ध्रुवीय राजनीति के मद्देनजर ‘आप’ ने शिरोमणि अकाली दल के प्रति वफादार परंपरागत पंथक वोट बैंक को अपने साथ जोडऩे की रणनीति बनाई है। चुनाव अभियान में ‘आप’ पंथ के मुद्दों पर खुले तौर पर बात कर रही है। फरीदकोट जिले की कोटकपूरा सीट से ‘आप’ प्रत्याशी कुलतार सिंह कहते हैं कि बरगाड़ी गांव के पास उनके पवित्र गं्रथ के पेज कटी-फटी हालत में मिले थे। हालांकि यह गांव जैतो विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है परन्तु मामला कोटकपूरा और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के लंबी क्षेत्र में गंूजता रहा था।लंबी से ‘आप’ प्रत्याशी जरनैल सिंह कहते हैं कि इस गंभीर मुद्दे को बादल सरकार ने तरीके से नहीं उठाया। नाभा जेल जैसे मुख्य आपराधिक मामलों को सुलझा लिया लेकिन यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। 

 

अकाली व कांग्रेस ने राज्य को दशकों तक लूटा 
एन.आर.आई. पंजाबियों को आतंकवादी बुलाने के खिलाफ बादल व कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को चेतावनी देते ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो दौरान कहा कि विदेशों में रहने वाले पंजाबी पंजाब के भविष्य के बारे में ङ्क्षचतित हैं, इसलिए राज्य में स्वेच्छा से ‘आप’ के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए उतरे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अकाली दल व कांग्रेस के नेताओं ने राज्य को दशकों तक लूटा है। 


उन्होंने कहा कि बादल व कैप्टन एन.आर.आई. पंजाबियों को आतंकवादी बुलाना बंद करें क्योंकि प्रवासी भारतीय मेहनती और ईमानदार लोग हैं जिन्होंने दिन-रात काम कर विदेशों में नाम और प्रसिद्धि अर्जित की है, जबकि वास्तव में आतंकवादी वे हैं, जो नशा माफिया, लैंड-माफिया, रेत माफिया, केबल माफिया और परिवहन माफिया के संरक्षण द्वारा पंजाब को बर्बाद कर रहे हैं। बादल ने पंजाबियों को लूटकर भारी धन कमाया है, जबकि व्यवसायी, व्यापारी और किसान घाटे में चल रहे हैं। व्यवसायी दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं, जबकि किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!