ज्यादा वोल्टेज से बिजली के उपकरण व अन्य घरेलू सामान जलकर राख

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Aug, 2017 01:21 PM

high voltage and electric appliances and other household items will be burned

शहर के जीरा रोड पर एक मकान में ज्यादा वोल्टेज से आग लगने से ए.सी., एल.ई.डी., टी.वी., कम्प्यूटर, अलमारी के अलावा और फर्नीचर जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार जब यह घटना हुई तो घर में कोई मौजूद नहीं था।

कोट ईसे खां (छाबड़ा): शहर के जीरा रोड पर एक मकान में ज्यादा वोल्टेज से आग लगने से ए.सी., एल.ई.डी., टी.वी., कम्प्यूटर, अलमारी के अलावा और फर्नीचर जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार जब यह घटना हुई तो घर में कोई मौजूद नहीं था।

घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों के फोन करने पर पारिवारिक मैंबर घर पहुंचे तो उस समय तक काफी नुक्सान हो चुका था। आग लगने का कारण बिजली का ज्यादा वोल्टेज माना जा रहा है, क्योंकि नजदीक के कई घरों के भी बिजली उपकरण जलने का पता लगा है। घर के मालिक कंवरजीत सिंह लाली के अनुसार वह तथा पारिवारिक मैंबर रोजमर्रा की तरह कामकाज के संबंध में घर से बाहर थे कि शाम को करीब 6 बजे पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलने संबंधी फोन पर जानकारी दी।

उन्होंने जब घर पहुंच कर देखा तो आग लगने से ए.सी., एल.ई.डी., टी.वी., कम्प्यूटर, अलमारी के अलावा फर्नीचर आदि करीब 3 लाख रुपए का सामान जल कर राख हो चुका था। बाकी बचे हुए सामान को उन्होंने लोगों की सहायता से आग से बचा लिया। पारिवारिक मैंबरों ने संबंधित विभाग को आवेदन देकर नुक्सान की भरपाई करने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!