मजीठिया कैप्टन के बयान पर खुश, बोले-सिद्धू दल-बदलू व ड्रामेबाज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Oct, 2017 01:26 AM

happy talked about and drummer on majithias statement

पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया व नवजोत सिंह सिद्धू में चल रही शाब्दिक जंग ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज प्रैस कांफ्रैंस में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ओर से दिए बयान पर खुशी जताते कहा कि...

अमृतसर(पुरी): पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया व नवजोत सिंह सिद्धू में चल रही शाब्दिक जंग ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं बिक्रम सिंह मजीठिया ने शुक्रवार को प्रैस कांफ्रैंस में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ओर से दिए बयान पर खुशी जताते कहा कि घमंडी चौधरियों द्वारा पंजाब की राजनीति चलने वाली नहीं है।

हमेशा सत्य की जीत होती है, जिस पर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मोहर लगाई है, परन्तु वह उस कांग्रेस से कोई रियायत नहीं चाहते, जिसने हमारे धार्मिक स्थानों पर हमले बोले हैं, परन्तु कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ऐसी राजनीति से किनारा करके अच्छा संकेत दिया है कि घमंडी चौधरियों के कहने पर कुछ भी होने वाला नहीं है।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने 40 विधायकों के दबाव में कार्रवाई करने से इंकार करते कहा था कि बिना सबूतों के किसी के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं होगी।

उन्होंने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को दल-बदलू, सौदेबाज व मौकापरस्त बताते कहा कि सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री बनने उपरांत बोलने के अलावा कोई काम नहीं किया और अब तक उसकी एक भी उपलब्धि नहीं है, वह अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए ड्रामेबाजी कर रहा है। वह भूल चुका है कि अकाली दल ने ही 4 बार उसकी डूबती नैया को पार लगाया था। वह निचले स्तर की बयानबाजी में विश्वास नहीं रखते, परन्तु सिद्धू उस चरित्र का आदमी है, जिसने दिन-दिहाड़े अपने पिता बदले हैं और उस पर अब कोई भी विश्वास नहीं करता। 

लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह उल्टे-सीधे शब्द बोलता रहता है। लोगों का ध्यान वह अपनी तरफ खींचना चाहता है, परन्तु लोग उससे काम करने की मांग कर रहे हैं, जिससे वह भाग रहा है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को सेवक करार देते सुक्खी रंधावा को कहा कि वह इस्तीफा देकर जहां से मर्जी चुनाव लडऩे का ऐलान करे, मैं तैयार हूं। उन्होंने यह भी कहा कि चारणों के गाने से कोई जरनैल नहीं बन जाता, जरनैल लोग बनाते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में हार-जीत चलती रहती है, समय आने पर हारने वालों में घमंडी चौधरी पहले नंबर पर होंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!