जेल में गैंगस्टरों को सप्लाई करते थे नशा और हथियार,छात्र नेता गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Nov, 2017 02:03 PM

drugs and weapons were supplied to gangsters in jail student leader arrested

गैंगस्टरों को नशीले पदार्थ और पैसा सप्लाई करने के आरोप में  पुलिस ने पंजाब विश्वविद्यालय के  2 छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में  जी.जी.एस.यू. स्टूडैंट यूनियन के प्रधान हरमन सिंह निवासी गांव गढ़ी दृष्टि जिला कैथल हाल...

पटियाला (बलजिन्द्र): गैंगस्टरों को नशीले पदार्थ और पैसा सप्लाई करने के आरोप में  पुलिस ने पंजाब विश्वविद्यालय के  2 छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में  जी.जी.एस.यू. स्टूडैंट यूनियन के प्रधान हरमन सिंह निवासी गांव गढ़ी दृष्टि जिला कैथल हाल निवासी वड़ैच कालोनी समाना तथा पूर्व प्रधान अरमानदीप सिंह निवासी बगीची हित राम शामिल हैं। 

दोनों को होटल जश्न रैजीडैंसी जी.टी. रोड गांव उकसी सैणियां राजपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया है। एस.पी. (डी) हरविंद्र सिंह विर्क ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति गैंगस्टर कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा दयोल निवासी मोगा जो नाभा जेल ब्रेक का मुख्य आरोपी है  को नशा सप्लाई करते के साथ-साथ नगदी भी मुहैया करवाते थे । इनका संपर्क नाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी गुरप्रीत सिंह सेखों, रिक्की मोगा और अन्य गैंग्स्टरों के साथ भी है।
PunjabKesari
पुलिस ने खुलासा किया है कि चाइनीज डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ पहले पकड़े गए रोमी ने हांगकांग से इन दोनों के खातों में करीब 5 लाख रुपए की राशि पहुंचाई थी। इसके बाद इन्होंने फगवाड़ा कपूरथला तथा पटियाला स्थित सैंट्रल जेलों में स्मैक,अफीम तथा अन्य नशीले पदार्थों की खेप पहुंचाई थी। पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से 700 ग्राम नशीला पदार्थ, 2 पासपोर्ट जिनमें से एक का पासपोर्ट नाभा जेल ब्रेक कांड में बंद दोषी कुलविंद्र सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी नजदीक गुरुद्वारा गांव सिधाना तहसील फूल जिला बङ्क्षठडा और दूसरा पासपोर्ट जसदीप कौर पुत्री बलदेव निवासी गांव सिधाना तहसील फूल जिला बठिंडा का है और एक कार आई-20 बरामद की गई है।

जेलों में गैंगस्टरों की मौत

वहीं आपको बता दें कि पंजाब की जेलों में गैंगस्टरों की मौज है। वह वहां अरामदायक जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।अमृतसर जेल में गैंगस्टर भगवानपुरीया के जन्मदिन पर मनाए गए जश्न को चाहे जेल विभाग कुछ दिन पुरानी घटना बताकर टाल रहा हो। पर यह गैंगस्टरों तथा पुलिस विभाग में मिलीभगत को उजागर कर रहा है। वह सरेआम जेलों में सोशल मीडिया पर सक्रिय।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!