डेरा विवादःदहशत से नहीं उभर पाया महानगर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Aug, 2017 01:06 PM

dera sirsa issue

डेरा विवाद को लेकर पंजाब में चल रहे हाई अलर्ट और हिंसक घटनाओं की दहशत से लुधियानवी पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं। दूसरे दिन शहर के बाजार तो खुले लेकिन सड़कें फिर भी सुनसान रहीं और अघोषित कर्फ्यू जैसा ही माहौल देखने को मिला।

लुधियाना (ऋषि): डेरा विवाद को लेकर पंजाब में चल रहे हाई अलर्ट और हिंसक घटनाओं की दहशत से लुधियानवी पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं। दूसरे दिन शहर के बाजार तो खुले लेकिन सड़कें फिर भी सुनसान रहीं और अघोषित कर्फ्यू जैसा ही माहौल देखने को मिला।

स्टेशन पर दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा

डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में सी.बी.आई. कोर्ट द्वारा फैसला सुना दोषी करार दिए जाने के बाद से रेलवे प्रशासन द्वारा शुक्रवार को सभी ट्रेनें रद्द कर दिए जाने के बाद शनिवार दूसरे दिन भी ट्रेनों का आवागमन रद्द कर देने से स्टेशन के प्लेटफार्म यात्रियों के बिना सुनसान दिखाई दिए और हर तरफ सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से तैनात दिखे। दूसरी तरफ शहर में फंस गए यात्रियों का बुरा हाल हो रहा है। एहतियात के तौर पर रद्द की गई ट्रेनों के कारण यात्रियों को मजबूरन नगर के होटलों व धार्मिक स्थलों में शरण लेनी पड़ी है और कुछ प्रमुख धार्मिक स्थलों मेंं कमरे व हाल पूरी तरह से फुल हो चुके हैं और कई परदेसी जो होटल का खर्च वहन नहीं कर सकते, इधर-उधर भटकते दिखाई दिए।

पैट्रोल पम्प खुलते ही पहुंचे तेल डलवाने
लोग माहौल खराब होने के डर से शनिवार सुबह पैट्रोल पम्प खुलते ही वाहनों में तेल डलवाने पहुंच गए ताकि शुक्रवार की तरह फिर से पैट्रोल पम्प बंद होने पर परेशानी का सामना न करना पड़े।

अफवाहें रही जारी 
शनिवार को भी शहर में अफवाहों का बाजार गर्म रहा। शहर के कई इलाकों में ङ्क्षहसक घटनाएं होने की खबरें आती रहीं। इतना ही नहीं दूसरे शहरों के लोग भी फोन कर अपने रिश्तेदारों से शहर का हाल जानते रहे, लेकिन शहर में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी।

चेहरा ढकने वालों पर चला डंडा
पुलिस की तरफ से आज चेहरा ढककर वाहन चलाने वालों पर डंडा चलाया गया। सी.पी. की तरफ से शहर में रूमाल बांधकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए स्पैशल मुहिम चलाई गई। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक सुखपाल सिंह बराड़ खुद सड़कों पर वाहनों के चालान काटते दिखे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!