CCTV कैमरे की तार काटकर शरारती तत्व कूड़े को लगाते हैं आग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Oct, 2017 07:13 AM

cctv cameras cut off the wire and put the naughty stuff into the fire

जसवंत नगर गढ़ा (जालंधर छावनी रोड) में लगे कूड़े के ढेर को शरारती तत्वों द्वारा रात्रि के समय बार-बार आग लगाए जाने के कारण क्षेत्र निवासियों में भारी रोष पाया जा रहा है।

जालंधर(महेश): जसवंत नगर गढ़ा (जालंधर छावनी रोड) में लगे कूड़े के ढेर को शरारती तत्वों द्वारा रात्रि के समय बार-बार आग लगाए जाने के कारण क्षेत्र निवासियों में भारी रोष पाया जा रहा है। गढ़ा के प्रमुख समाज सेवक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कमल कन्नौजिया तथा मोहल्ला सुधार कमेटी जसवंत नगर के प्रधान विनोद कन्नौजिया, सत्गुरु कबीर मन्दिर के चेयरमैन इंद्र भगत के नेतृत्व में एकत्रित हुए लोगों ने कहा कि शनिवार की रात को कूड़े को लगी हुई भयंकर आग देखी तो इस संबंध में फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया परंतु काफी देर तक फिर भी धुआं फैला रहा। उन्होंने बताया कि यहां लगे हुए कूड़े को कई बार आग लगाई जा चुकी है जिससे फैलते धुएं तथा बदबू से लोग बीमार पड़ रहे हैं। विशेषकर बुजुर्गों, नवजन्मे बच्चों व दमे से पीड़ित मरीजों को सांस लेने में मुश्किल आ रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन व नगर निगम को कई बार सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों का पता लगाने को लेकर नजदीक ही सी.सी.टी.वी. कैमरा भी लगा रखा है लेकिन कूड़े को आग लगाने के समय उसकी तार काट दी जाती है।

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें रोज-रोज कूड़े को लगती आग से छुटकारा न दिलाया गया तो आने वाले निगम चुनावों का क्षेत्र निवासी पूरी तरह से बायकाट करेंगे। इस मौके पर इंद्रजीत भगत, दिनेश भगत, कौशल डडवाल, चरणजीत कपूर भी मौजूद थे। हर समय लोगों की सेवा में मौजूद रहते गढ़ा के सरगर्म नेता राकेश कमल कन्नौजिया चेयरमैन अखिल भारतीय कन्नौजिया महासभा पंजाब ने कहा है कि वह उक्त गम्भीर समस्या को मुख्यमंत्री पंजाब के ओ.एस.डी. गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी के पास रखेंगे और इसका समाधान करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!