नौकरी पाने के लिए युवती ने लिया बाबा का सहारा, शर्त सुनकर हुई हैरान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Oct, 2017 07:43 PM

baba support job taken by the girl was shocked to hear the condition

नवांशहर के चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित कथित अंधविश्वास की दुकान...

नवांशहर(मनोरंजन): नवांशहर के चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित कथित अंधविश्वास की दुकान चला रहे एक पाखंडी बाबा ने नौकरी के नाम पर एक युवती से 40 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित युवती के पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन व तर्कसील सोसायटी से संपर्क करने पर उक्त लोग सोमवार को बाबा की दुकान पर आ धमके। जिस के बाद बाबा ने इन सभी के सामने युवती से ठगे 40 हजार रुपए की रकम वापस करते हुए माफी मांगी तथा आशवासन दिया कि वह आगे से ऐसा काम नहीं करेगा। 
 
युवकी को डरा धमका कर बाबा ने ठगे 40 हजार रुपए
पी.एस.यू. के जिला प्रधान विक्रमजीत सिंह, बलजीत सिंह, तर्कशील सोसायटी मुकंद लाल, किरती किसान यूनियन के जिला प्रधान सुरिंदर बैंस का कहना है कि एक सहपाठी छात्रा ने उन्हें बताया कि वह नौकरी मिलने सबंधी आरोपी बाबा के पास गई थी। बाबा ने उसको डरा धमका कर उससे 40 हजार रुपए की रकम ठग ली।

उसने युवती को अपने कमरे में लेजाकर अंधेरे में मटके में आग लगा कर उसके मन में दहशत बर दी। मुकंद लाल ने बताया कि युवती का आरोप है कि आरोपी बाबा उसे यह कहने लगा कि इसके लिए उसे 7 से लेकर 11 उल्लूओं की बलि देनी होगी। ऐसा न होने पर उनके किसी की मौत हो जाएगी। डरी व घबराई युवती ने अपने बैंक के खाते से बाबा के खाते पर अलग-अलग समय पर पैसे जमा करवा दिए थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!