विधानसभा हलका दिड़बा- अभी भी सुविधाओं के इंतजार में है इलाका

Edited By Updated: 29 Dec, 2016 11:12 AM

didba constituency

इस हलके में ज्यादातर कब्जा कांग्रेस का ही रहा चाहे किसी समय अकाली दल के सिरमौर नेता जत्थेदार प्रीतम सिंह गुज्जरा की अकाली दल में चढ़त के कारण इस हलके को निरोल अकाली हलका ही कहा जाता था

इस हलके में ज्यादातर कब्जा कांग्रेस का ही रहा चाहे किसी समय अकाली दल के सिरमौर नेता जत्थेदार प्रीतम सिंह गुज्जरा की अकाली दल में चढ़त के कारण इस हलके को निरोल अकाली हलका ही कहा जाता था, परन्तु 1985 में पूर्व अकाली मंत्री बलदेव सिंह मान के बाद अकालियों की पाटोधाड़ के कारण यह कांग्रेस की झोली में पड़ता रहा, परन्तु मौजूदा विधायक बाहर से आकर फिर से इस हलके को अकाली दल की झोली में डालने में कामयाब रहा परन्तु यह हलके की बदकिसमती है कि लोकल नेताओं ने उसको काम ही नहीं करने दिया जिस कारण वह फिर अपने पुराने हलके भदौड़ पर ही चला गया और अब अकाली दल ने एक बाहरी खिलाड़ी के सिर इस हलके का किला फतेह करने की जिम्मेदारी डाली है।

चाहे कि यहां से जीतने वाले सभी विधायक ही यहां कोई बड़ी इंडस्ट्री लगाने व लड़कियों का कॉलेज और समूह नौजवान वर्ग के लिए कोई तकनीकी संस्था लगाने और सेहत सुविधाएं देने के अलावा बढिय़ा ढांचा देने के वायदे करके चुनाव लड़ता रहा है परन्तु अभी तक सिवाए एक अस्पताल बनने के वह भी आधार डाक्टरों के हलके में कुछ भी नहीं हुआ, यहां तक कि बीते करीब 15 वर्षों से बनता आ रहा बस स्टैंड भी अभी तक चालू नहीं हो सका।

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!