14 मई से इन आठ राज्यों के पेट्रोल पंप हर रविवार को बंद रहेंगे

Edited By Updated: 19 Apr, 2017 02:19 AM

from may petrol pumps of these eight states will be closed on every sunday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईंधन की बचत करने के आह्वान पर तमिलनाडु, हरियाणा और महाराष्ट्र समेत ...

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईंधन की बचत करने के आह्वान पर तमिलनाडु, हरियाणा और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों के पेट्रोल पंप मालिकों ने हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय किया है। पेट्रोल पंप मालिकों के एक संगठन ने मंगलवार को बताया कि इस निर्णय पर अमल 14 मई से शुरू किया जाएगा।

 

भारतीय पेट्रोल पंप मालिकों के एक समूह के कार्यकारी समिति के सदस्य सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘ हमने कुछ साल पहले हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की योजना बनाई थी। लेकिन तब पेट्रोल विपणन कंपनियों ने हमसे इस निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा था। अब हमने रविवार के दिन पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय किया है।’’  तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार ने कहा कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुडुच्चेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और हरियाणा में करीब 20,000 पेट्रोल पंप हैं और 14 मई से हर रविवार को यह पूरे दिने के लिए बंद रहेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!