चलती बस में आग, 25 सवारियां लपटों में फंसी, 3 जिंदा जले

Edited By Updated: 14 May, 2017 10:20 AM

fire in bus 25 passengers stranded in flames burnt alive 3

भटिंडा से चलकर जालंधर जा रही आर.टी.सी. की (पीबी 19 एल 0555) ए.सी. बस....

भटिंडा(विजय/रजनीश/बलविंद्र): भटिंडा से चलकर जालंधर जा रही आर.टी.सी. की (पीबी 19 एल 0555) ए.सी. बस को रामपुरा फूल के नजदीक आग लग गई। हादसे में 3 लोग जिंदा जल गए, जबकि 22 घायल हो गए। इनमें 3 जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस घटना का कारण बस चालक की लापरवाही मानी जा रही है क्योंकि आम तौर पर बस चालक फाटक पार करके ही बस को रोकते हैं। 
PunjabKesari
अगर बस चालक आग लगते ही तुरंत बस को रोक देता तो हादसा इतना गंभीर न होता, लेकिन बस चालक ने बस में आग लगने के बाद करीब 300 मीटर की दूरी तय कर ली परंतु बस नहीं रोकी। यह बस भटिंडा से लगभग 6 बजे चली थी और 6.40 पर रामपुरा फाटक पर पहुंची तभी हादसे का शिकार हो गई। देखते ही देखते बस को आग लग गई तो लोगों ने बस के शीशे तोड़कर कुछ यात्रियों को बाहर निकाला। 

PunjabKesari

मौके पर समाज सेवी सहारा व डेरा प्रेमी राहत कार्य के लिए पहुंच गए, फायरब्रिगेड की 2 गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गईं और डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस घटना के काफी देर बाद पहुंची जिसे लेकर लोगों में रोष भी था। मृतकों की पहचान नसीब जफर पुत्र मोहम्मद नासिर कश्मीर, अरमिंद्र पुत्र उमेश राय और राजेश कुमार पुत्र संतरू खान निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। 

PunjabKesari

यात्रियों ने चलती बस से छलांग लगाई लेकिन बस नहीं रुकी
वहां मौजूद सी.सी.टी.वी. फुटेज से यह तथ्य सामने आए कि बस के निचले हिस्से में आग लग गई थी जिसके बारे में लोगों के अलावा अंदर बैठी सवारियों को भी पता चल गया था। उन्होंने शोर मचाया लेकिन बस नहीं रुकी। इसलिए पिछला दरवाजा खोलकर सवारियां चलती हुई बस से कूदने लगीं। बस सवारियों से पूरी तरह भरी हुई थी। करीब 25 सवारियां आग की चपेट में आ गईं जिनमें 3 सवारियां बस के अंदर ही जीवित जल गईं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!