पंजाब मामलों बारे कर सकती है ‘आप’ बड़ा ऐलान

Edited By Updated: 13 May, 2017 11:27 AM

big announcement for aap punjab

आम आदमी पार्टी पंजाब में आगामी निगम चुनावों और गुरदासपुर लोकसभा के उपचुनाव को लेकर गंभीर हो रही है।

जालंधर (बुलंद): आम आदमी पार्टी पंजाब में आगामी निगम चुनावों और गुरदासपुर लोकसभा के उपचुनाव को लेकर गंभीर हो रही है। इस मामले में गत दिवस दिल्ली में हाईकमान के साथ हुई बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में पंजाब के नेताओं ने केजरीवाल को बताया कि पंजाब में पार्टी कैसे काम करे और पंजाब के मामलों बारे क्या पार्टी की रणनीति हो, इसके लिए पंजाब के नेताओं को आगे लाकर उन्हें जिमेदारियां दी जानी चाहिएं। 

हाईकमान जल्द ले सकती है फैसला 
दिल्ली से आए नेता पंजाब की जमीनी हकीकत को समझ नहीं सकते। ऐसे में पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो पार्टी हाईकमान जल्द ही पंजाब में 5 सदस्यीय पी.ए.सी. का गठन करने का फैसला ले सकती है। इस 5 सदस्यीय कमेटी में एच.एस. फूलका, भगवंत मान, सुखपाल खैहरा, सांसद साधू सिंह व महिला विंग की प्रधान बलजिंद्र कौर के  नाम शामिल हैं। इस कमेटी के पास पंजाब के अहम फैसले लेने का अधिकार तो नहीं होगा पर यह कमेटी निगम चुनावों के उम्मीदवारों और गुरदासपुर उपचुनाव के उम्मीदवार के नाम तय करके रिपोर्ट हाईकमान को भेजेगी और अंतिम फैसला दिल्ली से आएगा। अगर इस कमेटी के फैसलों से निगम चुनावों और गुरदासपुर चुनाव में सार्थक नतीजे आते हैं तो पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए जिम्मेदारी इसी कमेटी को सौंपने का निर्णय भी ले सकती है।

पंजाब के नेताओं को धूल चटाने की साजिश!
उधर पार्टी से जुड़े सूत्र यह भी मानते हैं कि इस प्रकार की कमेटी का गठन करके असल में दिल्ली में बैठे पार्टी के नेता पंजाब के नेताओं को धूल चटाने के लिए साजिश कर रहे हैं। पार्टी को पंजाब में लगातार मिल रही निराशा के चलते दिल्ली के चतुर नेता चाहते हैं कि जैसे पंजाबी नेताओं ने आप की पंजाब विस में हार का सारा ठीकरा दिल्ली वाले नेताओं के सिर पर फोड़ा है वैसे ही इस बार पंजाबी नेता इस नामोशी का सामना करें। इसीलिए निगम चुनावों और गुरदासपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी पंजाब के नेताओं की पी.ए.सी. को दी जाएगी और यह सब जानते हैं कि निगम चुनावों और गुरदासपुर उपचुनाव में आप को कितनी सफलता मिलेगी। ऐसे में हार का ठीकरा सीधे पंजाब के नेताओं के सिर पर फूटेगा और फिर लोकसभा चुनावों से पहले पंजाबी नेताओं से सारी ताकतें वापस लेकर दिल्ली वालों को दे दी जाएंगी। मामले बारे पार्टी के सांसद साधू सिंह से बात की तो उनका कहना था कि दिल्ली में केजरीवाल से हुई बैठक में यह मसला जरूर उठा था कि पंजाब में पंजाबी नेताओं की कमेटी का गठन किया जाए पर इसमें मैंबर कौन से शामिल होंगे, इस बारे अभी फैसला नहीं लिया गया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!