सड़क का काम घोषणा मुताबिक पूरा न होने के कारण भड़का शहरवासियों का गुस्सा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jan, 2018 02:12 PM

road work annoyed due to the absence of the city residents angry

लुधियाना से वाया मोगा द्वारा तलवंडी भाई तक चारमार्गीय बन रहे नैशनल हाईवे मार्ग का काम निर्धारित समय 31 दिसम्बर, 2017 तक पूरा न होने से खफा शहरवासियों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है, क्योंकि पिछले लंबे समय से सड़क का काम किसी किनारे न लगने...

मोगा (ग्रोवर): लुधियाना से वाया मोगा द्वारा तलवंडी भाई तक चारमार्गीय बन रहे नैशनल हाईवे मार्ग का काम निर्धारित समय 31 दिसम्बर, 2017 तक पूरा न होने से खफा शहरवासियों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है, क्योंकि पिछले लंबे समय से सड़क का काम किसी किनारे न लगने के कारण जहां शहर में से गुजरना मुश्किल हो गया है, वहीं आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। इस मामले पर गैर राजसी संगठन जन संघर्ष बनाने की घोषणा करते नौजवान नेता नवदीप सिंह संघा, सुखविन्द्र सिंह आजाद तथा कुलवंत सिंह मोगा ने कहा कि 31 जनवरी तक सर्विस लाइनों व मुख्य चौक का काम पूरा करने की मांग की है।

यदि उक्त मांगे पूरी नही की गई तो वे 1 फरवरी से विशाल संघर्ष शुरू करने को मजबूर होंगे, जिसमें शहर की सभी सार्वजनिक जत्थेबंदियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों को वर्ष 2017 दौरान हादसों में 168 तथा 2016 दौरान 194 लोगों की जानें चले जाने के आंकड़े पेश करते कहा कि इन मृतकों के सगे-संबंधी जब सड़क से गुजरते हैं तो उनको अपनों के जहानों सड़क करके हुए हादसे दौरान रुखसत होने की चिंता होने लग जाती है। उन्होंने शहरवासियों को इस मामले पर एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!