आधी रात के बाद बंद हो जाते हैं थानों के गेट,चोरी की वारदातों में हो रही है बढ़ौतरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Nov, 2017 07:26 AM

after the midnight  the stations are closed gate

कमिशनरेट पुलिस की ढीली कारगुजारी के चलते चोर-लुटेरे शहर में रोजाना आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं, जबकि आधी रात के बाद कमिशनरेट पुलिसकर्मी ड्यूटी में चौकसी बरतने की बजाय थानों के गेट बंद कर आराम से बैठे रहते हैं।

जालंधर (सुधीर) : कमिशनरेट पुलिस की ढीली कारगुजारी के चलते चोर-लुटेरे शहर में रोजाना आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं, जबकि आधी रात के बाद कमिशनरेट पुलिसकर्मी ड्यूटी में चौकसी बरतने की बजाय थानों के गेट बंद कर आराम से बैठे रहते हैं।अगर कुछ दिन पहले का रिकार्ड खंगाला जाए तो अकाली दल के विधायक पवन टीनू की मां से लुटेरे बस स्टैंड के पास पर्स छीन कर फरार हो गए थे। खींचा-तानी में उनकी मां रिक्शा से नीचे गिर कर घायल हो गई।

इतना ही नहीं मकसूदां के पास नूरपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में 2 ज्वैलरों की दुकानों के ताले तोड़ कर चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी चुरा ली। इसके अलावा शहर के पॉश इलाके मॉडल टाऊन व अन्य कई क्षेत्रों में स्नैचिंग की वारदातें व थाना नंबर 4 की कुछ दूरी पर ही टी.टी.एस. ज्वैलर की दुकान से आभूषण चोरी होने व कई ऐसी वारदातें होने के बावजूद कमिशनरेट पुलिस शहर में चोर-लुटेरों का सफाया करने में नाकाम दिख रही है। इस कड़ी के अधीन पंजाब केसरी टीम ने देर रात शहर के थानों की तरफ देखा तो कई थानों के गेट बंद ही मिले।

गेटों के पास न तो संतरी दिखा और न ही कोई मुलाजिम जिन्हें हमारे छायाकार ने अपने कैमरे में कैद किया। भगवान न करे कोई अप्रिय घटना होने पर अगर किसी शहरवासी  को थाने में शिकायत दर्ज करवाने जाना पड़े तो पहले उसे काफी देर तक थाने का मुख्य गेट खटखटाना पड़ेगा। जब तक शिकायतकर्ता थाने के अदंर तक पहुंचेगा तब तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हो चुके होंगे। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस तरफ ध्यान देता है या नहीं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!