‘मोदी के राज में हिंदू, सेना, तिरंगा तीनों असुरिक्षत’

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Feb, 2018 02:02 PM

modi government

केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शिव सेना पंजाब ने उलाहना देते हुए मोदी को साफ किया कि मोदी तेरे राज में ङ्क्षहदू, भारतीय सेना तथा तिरंगा तीनों असुरिक्षत हैं, जिसके लिए मोदी को वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव दौरान जवाबदेही देनी होगी।

फगवाड़ा (जलोटा): केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शिव सेना पंजाब ने उलाहना देते हुए मोदी को साफ किया कि मोदी तेरे राज में ङ्क्षहदू, भारतीय सेना तथा तिरंगा तीनों असुरिक्षत हैं, जिसके लिए मोदी को वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव दौरान जवाबदेही देनी होगी। मोदी घाटी के हालातों को लेकर पूर्व की कांग्रेसी सरकार को सत्तासीन होने से पहले बड़े-बड़े दमगजे मारते नहीं थकते थे, जो अब महबूबा के शासन में अज्ञात कारणों से धराशाही हो कर रह गए हैं। शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा ने प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, प्रदेश सचिव सुशील टिंका, सचिव संजीव त्रेहन, जिला प्रधान डा. रवि दत्त, शहरी प्रधान अंकुर बेदी, जिला यूथ प्रधान सुमित भंडारी, जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह, अशोक आहूजा प्रधान व्यापार सैल, डिंपी दारा, गौरव बग्गा की उपस्थिति में कहा कि सत्ता में आने से पूर्र्व मोदी सरकार ने साफ कहा था कि घाटी में धारा-370 हटा दी जाएगी।

पाकिस्तान अगर एक सिर काटेगा तो हम 10 सिर काट कर लाएंगे। पलटा ने कहा कि अफसोस की बात है कि मोदी सरकार ने वायदे पूरे तो क्या करने थे आतंकी समर्थक पी.डी.पी. की महबूबा मुफ्ती के साथ मिल कर सरकार बना ली तथा सत्ता लोलुपता में उसके आगे घुटने टेक कर देश को शर्मसार किया। पी.डी.पी. के इशारे पर सेना पर पत्थर बरसाने वालों को छोड़ा जा रहा है तथा अपनी जान हथेली पर रख कर आतंकी आप्रेशनों को अंजाम देने वाली बहादुर सेना पर धड़ाधड़ आपराधिक मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं। इससे अच्छे तो चुप रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री ही थे, जिनको मोदी कोसते थे। 

महबूबा सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा शूट एट साइट का आदेश दे मोदी सरकार
पलटा ने कहा कि देश में तिरंगा तथा इसके लिए लड़ाई लडऩे वाले भी सुरिक्षत नहीं हैं। यू.पी. के कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने वाले हिंदू युवकों का कत्लेआम मोदी तथा योगी सरकार के माथे पर कलंक है। हैरानी की बात है कि अपने ही देश में तिरंगा, जो देश की आन-बान-शान का प्रतीक है को लेकर निकलना जुर्म हो गया है। घाटी में तो हालात पहले ही ऐसे थे, अब देश के अन्य हिस्सों में कमोवेश यही हालात बनते जा रहे हैं। पलटा ने साफ कहा कि मोदी सरकार जिस कथित देश प्रेम का राग अलापती है एक बार उसको प्रत्यक्ष रूप में साबित करते हुए पंजाब, घाटी व अन्य स्थानों पर देश को तोडऩे, देश के खिलाफ जंग लडऩे वालों को गोली मारने का आदेश दे, ताकि देश में हिंदू, तिरंगा तथा सेना व अन्य राष्ट्रवादी लोग शांति से रह सकें।

सेना के प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, प्रदेश सचिव सुशील टिंका ने कहा कि घाटी में मोदी सरकार द्वारा इतनी सख्ती का दावा किए जाने के बाबजूद सेना कैंप पर आतंकियों द्वारा घुस कर किया हमला शर्मनाक है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील कि अगर वह सचमुच घाटी के हालात सुधारने के मामले में गंभीर है तो घाटी की महबूबा सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन कर शूट एट साइट का आदेश दे तो कोई पत्थरबाज सेना पर पत्थर फैंकने तथा कोई आतंकी या उनका समर्थक देश के खिलाफ उठने की जुर्रत नहीं करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!