शहर में सरेआम चल रहा शराब पिलाने का दौर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Feb, 2018 11:26 AM

drinking wine

फगवाड़ा शहर में अवैध ढंग से शराब पिलाने का धंधा धड़ल्ले से हो रहा है। कोई रैस्टोरैंट हो, ढाबा हो, होटल हो या फिर चिकन, मीट व मछली बेचने वाली कोई रेहड़ी, आपको हर जगह कई लोग बेखौफ व धड़ल्ले से शराब पीते नजर आएंगे। इस बात से जाहिर होता है कि आबकारी...

फगवाड़ा (अभिषेक): फगवाड़ा शहर में अवैध ढंग से शराब पिलाने का धंधा धड़ल्ले से हो रहा है। कोई रैस्टोरैंट हो, ढाबा हो, होटल हो या फिर चिकन, मीट व मछली बेचने वाली कोई रेहड़ी, आपको हर जगह कई लोग बेखौफ व धड़ल्ले से शराब पीते नजर आएंगे। इस बात से जाहिर होता है कि आबकारी विभाग या पुलिस के साथ सैटिंग के बिना यह सारा खेल हो ही नहीं सकता। अवैध गतिविधियों से जहां अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, वहीं शराबी सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते भी आम देखे जाते हैं।

फगवाड़ा के बीचों-बीच गुजरने वाले हाईवे स्थित कई रैस्टोंरैंट, ढाबों व होटलों ही नहीं, शहर के कई क्षेत्रों में शराबियों का यह नजारा शाम ढलते ही आप कभी भी देख सकते हैं। पुलिसिया लापरवाही के चलते अपराध के साथ-साथ राजस्व का भी सरकार को फटका लग रहा है। शहर के कई इलाकों में रात के अंधेरे में हीं नहीं बल्कि स्ट्रीट लाइट की रोशनी में भी गाडिय़ों में बैठकर सरेआम शराब पिलाने का कारोबार चल रहा है।

आंखें मूंदे बैठा प्रशासन, जागने की उम्मीद कम
उल्लेखनीय है कि उक्त रेहडिय़ों, ढाबों तथा रैस्टोरैंटों में यह आलम कई वर्षों से अवैध ढंग से चला आ रहा है जबकि जिला प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है जिसके चलते निडर होकर ये गैर-कानूनी काम को अंजाम दे रहे हैं। इतने बड़े शहर में इस तरह खुलेआम चल रहा यह 2 नंबर का काम अपने ही आपमें प्रशासन की भारी नालायकी का सबूत है। यह ढील गलत काम करने वाले शरारती अंसरों के हौसलों को बुलंद कर रही है जिस कारण शहर में जहां नियम व्यवस्था की कमर टूटी नजर आ रही है वहीं प्रशासन के जागने की उम्मीद भी कम ही लग रही है। 

परिवार के साथ निकलना मुश्किल
उक्त विषय पर ‘पंजाब केसरी’ से बात करते हुए एक राहगीर ने कहा कि ऐसी दुकानों व रेहडिय़ों के आगे से परिवार के साथ निकलने में बहुत मुश्किल होती है और सड़क पर सरेआम रेहडिय़ों व दुकान के काऊंटर पर शराब की बोतल रखकर पिए जाने का दृश्य बच्चों पर बहुत गलत प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए बिना मंजूरी के व अवैध ढंग से सरेआम शराब पिलाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। 

क्या कहते हैं एस.पी. भंडाल
जब इस संबंधी एस.पी. फगवाड़ा पी.एस. भंडाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने एस.एच.ओ. को निर्देश देकर चौपाटी क्षेत्र में मुहिम चलाई थी एवं अब भी जब उनके ध्यान में बात आएगी तो इस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!