भाजपा कार्यालय फगवाड़ा बहा रहा है अपनी दास्तां पर दर्द भरे आंसू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jan, 2018 11:20 AM

bjp office phagwara

नववर्ष 2018 के आगमन पर फगवाड़ा में भाजपा नेता जनता व एक-दूसरे को जमकर बधाइयां देते रहे। भाजपा नेता यह दावे करते रहे कि शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवा शहर को माडल सिटी बनाया जा रहा है। कई राजनेता भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान को आगे...

फगवाड़ा (जलोटा): नववर्ष 2018 के आगमन पर फगवाड़ा में भाजपा नेता जनता व एक-दूसरे को जमकर बधाइयां देते रहे। भाजपा नेता यह दावे करते रहे कि शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवा शहर को माडल सिटी बनाया जा रहा है। कई राजनेता भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान को आगे बढ़ा शहर के विभिन्न इलाकों में विकास किया है और विकास करेंगे के नारे बुलंद कर जनता को भाजपा का सदस्य बनाने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करते रहे। जबकि कुछ राजनेता केंद्र की मोदी सरकार के गुणगान करते नहीं थक रहे थे, वहीं कई नेता पंजाब में पूर्व भाजपा-अकाली सरकार की उपलब्धियां गिना मौजूदा कैप्टन सरकार को कोसने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

मामले का अहम पहलू यह भी है कि फगवाड़ा में भाजपा नेता पोस्टरों में खुद को महामंडित करने पर एक साथ हजारों रुपए खर्च कर देते हैं। इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि देश में पार्टी विद् ए डिफ्रैंस कहलाने वाली भाजपा के अपने कार्यालय की दशा इतनी मार्मिक व खस्ता कैसे है, और वह भी तब जब पूरे शहर में भाजपा के सीनियर नेता करोड़ों रुपए का विकास करवाने के दावे कर रहे हैं। 

नव वर्ष 2018 के आगमन पर भाजपा के कार्यालय पर लटकता रहा ताला
लेकिन नववर्ष 2018 के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के गांधी चौक स्थित आधिकारिक कार्यालय में आज दिन भर रोजमर्रा की तरह ताला लटका रहा। यह विडंबना ही थी कि एक जमाने में जो स्थल फगवाड़ा भाजपा की कर्मस्थली बन जनता के बीच पार्टी की पहचान के रूप में आधिकारिक पते से पार्टी कार्यालय हुआ करता था और जहां प्राय: पूर्व में नववर्ष पर पार्टी की बैठक हुआ करती थी और लोगों से मुलाकात कर बधाई संदेशों का आदान-प्रदान होता था आज पूरी तरह से विरान व सुनसान पड़ा था। 

कभी भाजपा नेता जनता के बीच जाकर मिठाई भी करते थे वितरित
लोग बताते हैं कि इसी कार्यालय में भाजपा नेताओं द्वारा जनता के बीच जाकर मिठाई भी वितरित की जाती थी लेकिन यह सब बीते जमाने की बातें हैं। आज की हालत यह है कि भाजपा के दफ्तर के बाहर सन्नटा छाया हुआ था। लोगों ने तर्क रख बताया कि चुनावी फिजा आती है तो भाजपा के नेतागण शहर में खूब चंदा एकत्र कर पार्टी फंड तैयार कर लेते हैं। बावजूद इसके पार्टी कार्यालय की इतनी दुर्दशा है।

मामले को लेकर जब भाजपा के कुछ कद्दावर राजनेताओं से पूछा गया तो सभी ने पार्टी कार्यालय की ऐसी दशा के लिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए। कुछ ने कहा कि यह दशा उनके समयकाल के बाद हुई है, तो कुछ बोले कि यह हालत तो पहले ही थी और इस ओर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। लेकिन सच्चाई यह है कि जनता के बीच फगवाड़ा में खुशहाली व विकास के बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भाजपा नेता अपनी ही पार्टी के कार्यालय की दुर्दशा को सुधारने अथवा इसकी ऐसी हालत होने से इसे बचा नहीं पाए हैं। 

कार्यालय में नहीं आता कोई बड़ा राजनेता 
पंजाब केसरी की टीम ने फगवाड़ा में दशकों से भाजपा की पहचान के रूप में जाने जाते उक्त कार्यालय की ओर रुख और गहराई से सच्चाई जानने हेतु खोज की तो लोगों ने बताया कि अब उक्त कार्यालय के अंदर कोई बड़ा राजनेता नहीं आता है। राजनेता तो दूर अब उक्त कार्यालय के अंदर कोई व्यक्ति भी नहीं आता है। यहां पर यदि कुछ चहल-पहल होती है तो वे गांधी चौक के पास होकर ही शांत हो जाती है। मीडिया में पार्टी नेता बयान छपवा देते हैं कि पार्टी कार्यालय में भाजपा का आयोजन हुआ था। लेकिन दफ्तर के अंदर आने की जहमत कोई भाजपाई नहीं करता है क्योंकि पार्टी कार्यालय को खोले हुए लंबा समय बीत चुका है। लोगों ने बताया कि भाजपा की ज्यादातर बैठकें आजकल या तो वातनुकूल होटल व पैलेसों में होती हैं अथवा निजी स्तर पर होकर सम्पन्न हो जाती हैं। 

किसी भी समय गिर सकती है कार्यालय की छत
जब मामले की और गहराई से जांच की गई तो लोगों के तर्क को पूरी तरह से सटीक पाया गया। बात सुनने अथवा पढऩे में भले ही अजीबो-गरीब लगे लेकिन यह हकीकत है कि फगवाड़ा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाने वाली सत्तासुख भोग चुकी भारतीय जनता पार्टी का अपना कार्यालय बुरी तरह से खस्ता हालत में होकर अपनी बदहाली के लिए आंसू बहा रहा है। कार्यालय के बाहर से दिखाई देने वाली छत का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त भी हो चुका है। इसी तरफ लगती दीवार पर एक बड़ा पेड़ फल-फूल रहा है। लोगों ने पंजाब केसरी को बताया कि फगवाड़ा में भाजपा के उक्त कार्यालय पर हर वक्त लगे रहते ताले का भी एक गहरा राज है।

जनता ने खुलासा किया कि कार्यालय की छत की हालत बेहद खस्ता है। यह किसी भी समय गिर सकती है। वहीं कार्यालय को जाती सीढिय़ों की हालत देख रोना आता है। लोगों ने बताया कि इन सीढिय़ों के रास्ते पर लाइट का भी बंदोबस्त नहीं है। 

पार्टी कार्यालय का जीर्णोद्धार करना भूल चुके हैं भाजपा नेता
लोगों ने कहा कि फगवाड़ा में ज्यादातर भाजपा नेताओं की अपनी आलीशान कोठियां व मकान हैं। ये राजनेता महंगे से महंगा मोबाइल फोन व लैपटॉप सहित महंगी वातनुकूलित लग्जरी कारों के मालिक भी बन गए हैं लेकिन भाजपा के दिन व दिन खंडर हो रहे पार्टी कार्यालय का जीर्णोद्धार करना भूल चुके हैं। ऐसा तब है जब पंजाब में भाजपा की पिछले 10 वर्षों से अपनी सरकार थी और वर्तमान में केंद्र में भाजपा शासित मोदी सरकार है। बताते चलें कि फगवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक भी भाजपा के ही हैं और लोकसभा सीट होशियारपुर जिसके आधीन फगवाड़ा आता है, के सांसद विजय सांपला जो मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के पद पर सुशोभित हैं और तो और वह पंजाब भाजपा का प्रधान भी हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!