धुंध का कहरः शताब्दी सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jan, 2018 10:36 AM

intense fog

इन दिनों पड़ रही घनी धुंध ने पूरे उत्तर भारत को अपनी आगोश में ले लिया है जिसका असर आम जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। घनी धुंध और शीत लहर से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। बीते दिनों की तरह ट्रेनों के लेट आने का सिलसिला अभी भी जारी...

जालंधर(गुलशन): इन दिनों पड़ रही घनी धुंध ने पूरे उत्तर भारत को अपनी आगोश में ले लिया है जिसका असर आम जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। घनी धुंध और शीत लहर से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। बीते दिनों की तरह ट्रेनों के लेट आने का सिलसिला अभी भी जारी है। अधिकांश ट्रेनें 5 से 15 घंटे की देरी से चल रही हैं।

बुधवार को अमृतसर से चलने वाली स्वर्ण शताब्दी समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि कई अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही थीं। इनमें कुछ ट्रेनें ऐसी थीं जोकि काफी ज्यादा लेट चल रही थीं जिन्हें समय-सारिणी सुधारने के लिए एक दिन के लिए रद्द कर दिया गया। वहीं चल रही शीत लहर और ट्रेनों के घंटों लेट होने के कारण यात्रियों की परेशानी बरकरार है। उन्हें मजबूरन लंबे समय तक स्टेशन पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेनों की सही स्थिति जानने के लिए पूछताछ केंद्र पर भी दिनभर यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं। इंक्वायरी विंडो पर लगी भीड़ की वजह से अंदर बैठे स्टाफ  को भी काफी परेशान होना पड़ा। हर यात्री आगे होकर अपनी ट्रेन की जानकारी लेने के लिए आतुर हो रहा था जिससे पूछताछ केंद्र के बाहर कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई लेकिन मौके पर खड़े पुलिस कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। 

ये मुख्य ट्रेनें चल रहीं लेट
ट्रेन संख्या    ट्रेन का नाम    कितनी लेट

12716    सचखंड एक्सप्रैस    16 घंटे 
13050    हावड़ा एक्सप्रैस    2 घंटे
12926    पश्चिम एक्सप्रैस    4 घंटे 
11057    दादर एक्सप्रैस    7 घंटे 
12013    नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी    1.15 घंटा    
12053    हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रैस     10 घंटे 
19325    इंदौर-अमृतसर  एक्सप्रैस    4.30 घंटे 
18102    टाटा मूरी एक्सप्रैस    3.15 घंटे
14649    सरयू यमुना एक्सप्रैस    3 घंटे 
15707    कटिहार एक्सप्रैस    11 घंटे

 ये ट्रेनें रहीं रद्द
ट्रेन संख्या    ट्रेन का नाम 

12029    नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी  
12030    अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी
12497    शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस 
13006    हावड़ा मेल
14650    सरयू यमुना एक्सप्रैस
14673    शहीद एक्सप्रैस 
15209     सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रैस
15210    अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रैस
15211    जननायक एक्सप्रैस

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!