तस्वीरों में देखें ‘चाइना डोर ’ का कहर

Edited By Updated: 09 Feb, 2016 02:06 AM

china is not the first door havoc

प्रशासन की कड़ी हिदायतों और समाज सेवी संगठनों की गुहार के बावजूद ‘ड्रैगन डोर’ यानी चाइना डोर का कहर थमने का...

भटिंडा(पायल): प्रशासन की कड़ी हिदायतों और समाज सेवी संगठनों की गुहार के बावजूद ‘ड्रैगन डोर’ यानी चाइना डोर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग चाइना डोर की चपेट में आकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। सोमवार को भी महानगर में 2 लोग इस खतरनाक डोर के कारण गंभीर घायल हो गए।

 
मुल्तानिया ओवरब्रिज पर कटी पतंग के साथ लटक रही चाइना डोर एक मोटरसाइकिल सवार युवक के चेहरे से रगड़ गई, जिससे युवक का होंठ कट गया। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक के 15 टांके लगाने पड़े। युवक की पहचान संजय कुमार (35) पुत्र श्रीनाथ निवासी प्रताप नगर के तौर पर हुई। 
 
इसी प्रकार गांव गिल्लपत्ती निकट बिजली की तारों में अटकी पतंग के साथ लटक रही चाइना डोर बाइक चालक के गले से लिपट गई, जिससे चालक के गले पर गहरा घाव आया। घायल राजन सिंह निवासी गांव गिल्लपत्ती को नौजवान वैल्फेयर सोसायटी ने अस्पताल पहुंचाया।
 
दर्जनभर पक्षी भी हुए घायल 
चाइना डोर सिर्फ इंसानों को ही शिकार नहीं बना रही, बल्कि पक्षियों के लिए भी ‘मौत का सामान’ साबित हो रही है। महज एक ही दिन में महानगर के विभिन्न हिस्सों में दर्जनभर पक्षियों के घायल होने के मामले प्रकाश में आए है। सहारा जनसेवा, नौजवान वैल्फेयर सोसायटी, साथी वैल्फेयर सोसायटी सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि घायल पक्षियों को मुख्यालय लाकर उपचार में जुटे हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!